संजय वर्मा, भिवानी शिक्षा निदेशालय की ओर लंबे अर्से से टकटकी लगाए बैठे प्रदेशभर के 2272 निजी विद्यालयों पर स्थायी मान्यता न मिलने से एक बार फिर तलवार लटक गई है। इनमें से 1415 की फाइल तो रद ही कर दी गई हैं। 390 स्कूलों को मान्यता मिली है जबकि अन्य की फाइलों को लंबित रखा गया है। मामले के अनुसार 31 दिसंबर, 2011 से पहले शिक्षा निदेशालय में पहुंची स्थायी मान्यता संबंधी 2662 स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन किया। इनमें से शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा नियमावली 2003 के अंतर्गत प्रदेश भर के कुल 2426 निजी स्कूलों का कमेटी द्वारा निरीक्षण किया गया। इसमें से 1415 निजी विद्यालयों की फाइल रद्दी की टोकरी में डाल दी गई है। हालांकि 766 स्कूलों के मामले अभी लंबित हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment