हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने जानकारी दी कि प्राध्यापकों का ग्रेड-पे अब 5400 रुपये होगा। पहले उन्हें 4800 रुपये का ग्रेड-पे दिया जा रहा है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष किताब सिंह मोर के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी महेंद्र सिंह चोपड़ा और शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त सुरीना राजन से मिले प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें प्राध्यापकों की समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी गई कि प्राध्यापकों व हेडमास्टर का पदोन्नति अनुपात 67-33 कर दिया गया है। पहले यह अनुपात 60-40 का था। किताब सिंह मोर ने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए इस अनुपात को 90-10 किए जाने की मांग की है। यदि पदोन्नति अनुपात के फैसले में संशोधन नहीं किया जाता तो 1 अप्रैल को फतेहाबाद में होने वाले स्व. नवीन शर्मा के शहीदी दिवस में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम आगामी 5 अप्रैल से शुरू होगा। प्रदेश के अतिथि अध्यापक 23 मार्च को रोहतक में रैली करेंगे। संघ के प्रदेश प्रधान दिनेश यादव और राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि रैली में प्रत्येक कार्यकर्ता परिवार के साथ पहुंचेगा। इस दौरान सरकार से अनुरोध किया जाएगा कि वह अपनी वैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर की तरह दो साल की पालिसी बनाकर अतिथि अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से नियमित करे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment