जी हां, अगर आप या आपका कोई रिश्तेदार सरकारी नौकरी करता है तो उसे ये खुशखबरी मिलने ही वाली है। केन्द्र सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्ते में 7 फीसदी का इजापा कर सकती है। बजट में सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर सरकार पहले ही काफी आलोचना झेल रही है जिसे कम करने के लिए सरकार यह कदम उठा सकती है। सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 फीसदी इजाफा करने का प्रस्ताव है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो डीए बेसिक का 65 फीसदी हो जाएगा।
सूत्रों की माने तो शुक्रवार को कैबिनेट की मिटिंग होनी है जिसमें इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। जिसके बाद कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एक जनवरी 2012 से मिलेगा। फिलहाल केन्द्र सरकार में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके बेसिक का 58 फीसदी डीए मिलता है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद सरकारी कर्मचारियों का डीए उनके बेसिक का 65 फीसदी हो जाएगा। इससे तकरीबन 60 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी प्रभावित होंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment