रोहतक में गरजे अतिथि अध्यापक

रोहतक, जागरण संवाद केंद्र : प्रदेशभर के अतिथि अध्यापकों ने शुक्रवार को रोजगार बचाओ महारैली में हुंकार भरी। इसमें प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द नई पॉलिसी बनाकर अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के बैनर तले सेक्टर छह में हजारों अतिथि अध्यापक जुटे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक ने कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों को बेरोजगार करने पर तुली है। राजकीय विद्यालयों में एजुसेट, कंप्यूटर आदि पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं वहीं अतिथि अध्यापकों को हटाकर पात्रता परीक्षा का भय दिखाया जा रहा है। वर्ष 2008 के बाद पात्रता परीक्षा लागू की गई। वहीं अतिथि अध्यापकों की भर्ती के बाद प्रदेश सरकार ने दो भर्ती बिना परीक्षा की हैं तो अतिथि अध्यापकों के लिए पात्रता परीक्षा का औचित्य नहीं रह जाता। उन्होंने चेतावनी दी प्रदेश सरकार ने अगर जल्द अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं किया तो हजारों अतिथि अध्यापक रोहतक में डेरा डाल लेंगे। महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष बलजिंद्र कौर, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बिमला भिवानी, सोनिया गिल, सरस्वती लंबोरिया ने कहा कि सरकार को नई पॉलिसी बनाकर उन्हें नियमित करना चाहिए। इस मौके पर संघ के प्रधान महासचिव राजेंद्र शास्त्री, उपाध्यक्ष रणधीर सुहाग, संगठन सचिव कुलदीप झरौली, प्रदेश प्रवक्ता राजेश शर्मा, हिसार मंडल प्रभारी कप्तान आर्य, अंबाला मंडल प्रभारी शशिभूषण, रोहतक मंडल प्रभारी दलबीर दहिया, गुड़गांव मंडल प्रभारी नरेश यादव, कोषाध्यक्ष शिवचरण, जगतार ढिल्लो ने कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों के साथ धोखा कर रही है। इस मौके पर रोहतक से जयभगवान राठी, हिसार से ईश्र्वर शास्त्री, कुरुक्षेत्र से विरेंद्र गढ़ी, सोनीपत से भूपेंद्र, महेंद्रगढ़ से राजेश, पलवल से अनुज, गुड़गांव से कृष्ण कुमार, जींद से रणधीर, फतेहाबाद से कृष्ण, पंचकुला से रामभगत, पानीपत से राजेंद्र कुंडू, कैथल से सुभाष, भिवानी से सतीश, फरीदाबाद से इनामी सिंह, मेवात से नाजिर खान व अन्य सदस्यों ने भी संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age