चंडीगढ़, जाब्यू : हरियाणा राज्य काउंसिलिंग सोसाइटी ने शैक्षणिक सत्र 2012-13 के लिए प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। फार्म 16 अप्रैल तक निर्धारित केंद्रों पर जमा कराए जा सकेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन संग्रहण केंद्रों में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर, कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर, राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान फरीदाबाद, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान झज्जर, मानेसर (गुड़गांव), नीलोखेड़ी, हिसार, मंडी आदमपुर (हिसार), नारनौल, लोहारू (भिवानी), सियार बहुतकनीकी संस्थान रोहतक, राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सिरसा, होटल प्रबंधन पोषाहार और कैटरिंग संस्थान पानीपत, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहतक, सेठ जयप्रकाश बहुतकनीकी संस्थान दामला (यमुनानगर), राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड़ (मेवात) और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना (रेवाड़ी) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए 6 मई को डीईटी-2012 तथा पार्श्व प्रवेश दाखिले के लिए 13 मई को डीईटी(एल)-2012 परीक्षा होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment