पात्र अध्यापक संघ ने रोहतक में रैली निकाली+++गेस्ट टीचर २९ को करेंगे भूख हड़ताल


पात्र अध्यापक संघ ने पात्रता परीक्षा पास बेरोजगार अध्यापकों के न्याय के लिए कमर कस ली है। रविवार को संघ ने राजीव गांधी खेल स्टेडियम के सामने प्रदेशस्तरीय महा न्याय रैली करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। रैली में हजारों की तादाद में उपस्थित योग्य अध्यापकों ने सरकार से ऐलान करते हुए, सवा लाख से अधिक पात्र अध्यापकों के लिए न्याय की गुहार लगाई। महारैली में प्रदेशभर से आए पात्र अध्यापकों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए, राज्य सरकार से 31 मार्च तक अतिथि अध्यापकों को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की।

सम्मेलन के बाद अध्यापकों ने डीसी विकास गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

। संघ से सवा लाख पात्र जुड़े हुए हैं। 

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
गेस्ट टीचर २९ को करेंगे भूख हड़ताल 
राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ हरियाणा राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को
राज्य प्रधान दिनेश यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 28 मार्च को राजकीय विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा अतिथि अध्यापकों की मांगों के समर्थन में होने वाले प्रदर्शन में संघ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। इसके बाद 29 मार्च को फिर से डेरा डालते हुए अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू होगी। यादव ने कहा कि 31 मार्च को अतिथि अध्यापकों की सेवाएं समाप्त हो रही हैं, लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इसलिए सभी 15000 अतिथि अध्यापकों को अपना रोजगार निश्चित रुप से छीनता हुआ दिख रहा है। राजकीय अनुबंधित अध्यापक किसी भी सूरत में अपना रोजगार छीनने नहीं देंगे। 

इसके विरोध में सभी अध्यापक 29 मार्च को अपने परिवार के साथ रोहतक में पड़ाव शुरू कर देंगे। बैठक में सुरेंद्र दहिया, पवन शर्मा, अरशद, महेश, रमेश, इंद्रजीत, जयदीप, विजेंद्र, अनिल कुमार, महेंद्र सिंह और सुनील कुमार मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age