5 तक ऑनलाइन रेसिप्ट सिस्टम की सूचना मांगी
चंडीगढ़, जाब्यू: प्रदेश सरकार को किसी भी प्रकार की अदायगी करने के इच्छुक विभिन्न जमाकर्ताओं को उन्नत सेवा प्रदान करने के दृष्टिगत वित्त विभाग ने प्रदेश में ऑनलाइन रेसिप्ट सिस्टम साइबर ट्रेजरी विकसित करने की योजना बनाई है। इसके लिए राज्य सरकार के सभी विभाग 5 अप्रैल तक सूचना भेजेंगे। वित्त विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया कि यह प्रणाली न केवल उपभोक्ताओं को विभिन्न सूचीबद्ध बैंकों के लिए इंटरनेट बै¨कग के माध्यम से अदायगी की सुविधा प्रदान करेगी। बल्कि सूचीबद्ध बैंकों की शाखाओं में नकद राशि जमा करने के लिए प्रमाणित चालान सृजित करने में भी सहायता मिलेगी। अब विभिन्न जमाकर्ताओं को प्रमाणित चालान प्राप्त करने के लिए खजाने में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा उन विभागों को प्रदान की जाएगी जो विभिन्न व्यक्तियों से रसीद लेकर उसे ट्रेजरी बैंक में जमा करवाने के इच्छुक हैं।
58,424 परीक्षार्थियों ने दी एचसीएस परीक्षा
पानीपत, जाएनएन : प्रदेश के छह जिलों में हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा ली जा रही एचसीएस की प्रारंभिक चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ली गई परीक्षा में प्रदेशभर के करीब 58,424 परीक्षार्थी बैठे। परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई गई। करनाल में सुबह व शाम के सत्र में 48 परीक्षा केंद्रों पर करीब 14 हजार परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। कैथल के 25 केंद्रों पर करीब 6500 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यहां परीक्षा के पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किए गए फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त अशोक मीणा, रोहतक के अतिरिक्त उपायुक्त आरसी बिधलान और हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त अशोक गर्ग ने परीक्षा संबंधी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेज दी है। परीक्षाओं में जांच के लिए खुद उपायुक्त ए मोना श्रीनिवास और पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रश्नपत्रों को खोलते समय तथा परीक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों की वीडियोग्राफी भी कराई गई। यमुनानगर में 44 परीक्षा केंद्रों पर करीब 14 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। अंबाला में 41 परीक्षा केंद्र में 12 हजार 150 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। वहीं, कुरुक्षेत्र में करीब 11774 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment