एचसीएस परीक्षा इस बार छह जिलों में

हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) परीक्षा इस बार प्रदेश के छह जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 72 हजार लोगों के आवेदन आए हैं। 25 मार्च को 151 पदों के लिए इस परीक्षा का प्रीलिमिनेरी टेस्ट होगा। हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. डीपी वत्स ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आयोग के पास स्टाफ की कमी है, इसलिए प्रदेश के 6 जिलों को इस परीक्षा की व्यवस्था के लिए चुना गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब सिविल सर्विस की परीक्षा जिला प्रशासन को संभलवाई गई है।

ञ्च२५ मार्च को १५१ पदों के लिए होगा टेस्ट

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.