स्पैट चयनित खिलाड़ियों काउंसलिंग सारणी जारी

हिसार, जागरण संवाद केंद्र : स्पैट 2012 के चयनित खिलाड़ियों की महाबीर स्टेडियम हिसार में काउंसलिंग की जाएगी। यह काउंसलिंग पांच मार्च से शुरू होकर नौ मार्च तक चलेगी। जिला खेल एवं कार्यक्रम अधिकारी ने एक बयान में बताया कि पांच मार्च को हांसी प्रथम, छह मार्च को बरवाला, नारनौंद, अग्रोहा, आदमपुर तथा हांसी द्वितीय, सात मार्च को हिसार प्रथम व नौ मार्च को हिसार द्वितीय व उकलाना में खिलाड़ियों की काउंसलिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए खिलाड़ियों को अपनी आईडी पर फोटो लगाकर संबंधित स्कूल से सत्यापित करके लानी होगी और जन्म प्रमाणपत्र के रूप में स्कूल दाखिला खारिज रजिस्टर की प्रति या आठवीं पास के प्रमाण पत्र की प्रति या कमेटी द्वारा जारी प्रमाणपत्र की सत्यापित आईडी के साथ लगाएं व मूल प्रमाणपत्र भी साथ हों।

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age