ग्राम पंचायतों में प्रेरकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

सफीदों, संवाद सूत्र :
साक्षर भारत मिशन के तहत सफीदों खंड की सभी ग्राम पंचायतों में अनुबंध के आधार पर दो प्रेरकों की नियुक्ति की जाएगी। साक्षर भारत मिशन की इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बीडीपीओ रोशन लाल की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से बीईओ सफीदों हरविंद्र कौर, मुख्याध्यापक अश्वनी सैनी, सहायक बीईओ देवेंद्र गौतम, के आलावा क्षेत्र के अनेक शिक्षाविद व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस मामले को लेकर बीईओ हरविंद्र कौर ने बताया कि इसके लिए पात्र व्यक्ति को उसी गाव का स्थायी निवासी होने के साथ कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है। इसके लिए 18 से 40 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप पर प्रधान खंड लोक शिक्षा समिति के नाम अपने गाव के नजदीक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 मार्च तक आवेदन कर सकता है। उसके बाद 15 मार्च को लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित लोगो को खंड विकास कार्यालय साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
चुने गए योग्य प्रेरक गाव में अनपढ़ लोगों की जानकारी संकलित कर संबधित विभाग को इसकी सूची सौंपेंगे। इन सूचीबद्ध लोगों को इस मिशन के तहत साक्षर करने के प्रबंध किए जाएंगे।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.