1999 तक के भर्ती प्राथमिक अध्यापक होंगे कन्फर्म

1999 तक के भर्ती प्राथमिक अध्यापक होंगे कन्फर्म
फतेहाबाद,  : प्राथमिक शिक्षकों को नौकरी मिलने के कई वर्ष बाद भी नियमित होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। प्राथमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 1999 तक भर्ती हुए प्राथमिक शिक्षकों का पूर्ण विवरण के साथ रिकॉर्ड मांगा है ताकि इन अध्यापकों को कन्फर्म किया जा सके। डीईईओ ने खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में आदेश दिया है कि 31 दिसंबर, 1999 तक रेगुलर भर्ती हुए जेबीटी को कन्फर्म करने के लिए समुचित रिकार्ड 30 अप्रैल तक डीईईओ कार्यालय को भेजा जाए। बीईओ को कहा गया है कि कर्मचारी के दस वर्ष के परीक्षा परिणाम, शिकायत निष्पादन, विचाराधीन अदालती केस व विचाराधीन जांच सहित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। मुख्य सचिव ने सभी डीईओ को निर्देश जारी किए हैं कि स्थायी भर्ती की तिथि से तीन साल के बाद कर्मचारी को कन्फर्म किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.