अब आइआरसीटीसी से एयर टिकट भी होंगे बुक

नई दिल्ली, प्रेट्र : रेल टिकट की तर्ज पर अब हवाई यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन एयर टिकट की बुकिंग भी करा सकेंगे। इसके लिए रेलवे पीएसयू एक सप्ताह के भीतर नई वेबसाइट लांच करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि टिकट बुकिंग पर सेवा शुल्क नहीं लगेगा। यात्री इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) की नई वेबसाइट
एआइआर. आइआरसीटीसी. सीओ.इन से टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। वेबसाइट पर सभी प्रमुख एयरलाइंस की यात्रा दर व फ्लाइट से जुड़ी अन्य जानकारियों का उल्लेख होगा। आइआरसीटीसी से प्रतिदिन 3.65 लाख ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग होती है। यह भारत में रेलवे की कुल टिकट बुकिंग का 45 प्रतिशत है। आइआरसीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि पहले छह महीने में एयर टिकट की बुकिंग के बाजार पर 10 प्रतिशत हिस्सा जमाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिदिन 1,50,000 एयरलाइंस सीटों की उपलब्धता रहती है। इनमें से 70 से 75 हजार सीटों की बुकिंग ऑनलाइन ही होती है। अन्य ऑनलाइन ट्रैवेल एजेंसियां टिकट रद करने का 500 से 700 रुपये शुल्क लेती हैं। उसकी तुलना में आइआरसीटीसी का चार्ज बहुत कम होगा। इसके अलावा उनकी तुलना में आइआरसीटीसी कोई सर्विस चार्ज नहीं लेगी और रिफंड भी जल्द दिए जाने की व्यवस्था करेगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.