पीके चौधरी होंगे प्रदेश के नए मुख्य सचिव



चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी को वापस बुला लिया गया है। हरियाणा सरकार ने उन्हें मंगलवार को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया। उर्वशी गुलाटी के सेवानिवृत्त होने पर यह पद तीन दिन से खाली चल रहा था। 1977 बैच के आइएएस मुख्य सचिव प्रदीप कुमार चौधरी को उनके वर्तमान कार्य के अतिरिक्त सामान्य प्रशासन, कार्मिक, प्रशिक्षण, सतर्कता, संसदीय कार्य एवं प्रशासनिक सुधार विभागों के अतिरिक्त योजना समन्वय का सचिव और वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। पीके चौधरी संसदीय कार्य एवं उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के बहनोई हैं। चौधरी ने वर्ष 1974 में पंजाब विश्वविद्यालय से भौतिकी में एमएससी (ऑनर्स) की परीक्षा पास की। तत्पश्चात आइएएस परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने अपना कैरियर उपमंडल अधिकारी के तौर पर शुरू किया। एसडीएम के तौर पर सरकारी सेवा शुरू करने के बाद चौधरी अतिरिक्त उपायुक्त और उपायुक्त के पद पर भी रहे। वह वर्ष 1986 से लेकर 1990 तक केंद्र सरकार के इस्पात विभाग में उपसचिव के पद पर तैनात रहे हैं। वह कृषि उद्योग निगम एवं औद्यौगिक विकास निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर भी रहे हैं

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.