फेसबुक पर उभरा सर्वशिक्षा अभियान अभियान का अक्स

ऐसा पहली बार होगा जब किसी सरकारी अभियान को आप इस सोशल साइट पर देख सकेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं, सबको शिक्षा देने के लक्ष्य पर आधारित सर्वशिक्षा अभियान की। हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां इस सर्वशिक्षा अभियान की हर गतिविधि फेस बुक पर डाली जा रही है। असल में राज्य स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने सर्वशिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की तमाम गतिविधियों को फेस बुक पर डालना शुरू कर दिया है। अभियान की प्रगति व अन्य गतिविधियों को फेस बुक डाट काम/एचएसएसपीपी पर देखा जा सकता है। परिषद ने अद्यतन समाचार व राज्य भर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों को फेस बुक पर डाला है। इसके अतिरिक्त अभियान से जुड़े विज्ञापन भी इसी सोशल साइट पर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। अभी हाल ही में शुरू इस फेस बुक से सर्वशिक्षा अभियान से जुड़े हर स्तर के अधिकारी, कर्मचारी, अध्यापक तथा आम नागरिक भी लाभ उठा रहे हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने इस सोशल साइट के जरिये कई निशाने साधने की कोशिश की है। साइट पर जहां सभी जानकारियां डाली जा रही हैं, वहीं इससे जुड़ने वाले लोगों की राय भी अभियान की बेहतरी के संदर्भ में मांगी जा रही है। परिषद के निदेशक पंकज यादव कहते हैं कि काफी तादाद में अधिकारी भी जुड़कर इस साइट के जरिये अनुभव साझा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो इंटरनेट का प्रयोग करना जानते हैं, वे इससे निश्चय ही जुड़ जाएंगे। वह बताते हैं कि देश में पहली बार सर्वशिक्षा अभियान फेस बुक पर आया है।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.