Hry
AB SCHOOL TIME
1March To 14Dec
8am to 2:30pm
15dec to 28Feb2013Yrs
9:15am to 3:45pm
Fasli Avkash:
9-18 Apr2012
AB SCHOOL TIME
1March To 14Dec
8am to 2:30pm
15dec to 28Feb2013Yrs
9:15am to 3:45pm
Fasli Avkash:
9-18 Apr2012
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
ई-सैलरी सिस्टम की भेंट चढ़ी मार्च की तनख्वाह
दीपक बहल, अंबाला प्रदेश के लोगों की हिफाजत करने वाले पुलिसकर्मी इन दिनों बच्चों के दाखिले को लेकर चिंतित हैं। ई-सैलरी सिस्टम होने के कारण मार्च का वेतन अभी मिला नहीं है, जबकि स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार से पहले वेतन मिलने की उम्मीद भी नहीं दिखती। जानकारी के अनुसार सरकार ने सभी सरकारी विभागों में ई-वेतन शुरू करने की योजना बनाई थी। पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मचारियों से पिछले माह मार्च में फार्म भरवाए गए थे ताकि अप्रैल माह में ई-सैलरी लागू किया जा सके। वेतनमान, पोस्ट, राजपत्रित या गैर राजपत्रित, सामान्य भविष्य निधि खाता संख्या, स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (प्राण), बैंक खाते के विवरण, व्यक्तिगत विवरण, वेतन विवरण सहित वेतन बिल से संबंधित कर्मचारियों के एक डेटाबेस इस अवधारणा को लागू करने के लिए बनाया गया। इस योजना के मुताबिक, एक-एक कर्मी का पहले फार्म भरवाया गया और कंप्यूटर में इसे फीड किया गया। हर माह कर्मियों और अधिकारियों के बैंक खाते में 31 या 1 तारीख को सैलरी आ जाती है लेकिन इस बार 4 अप्रैल तक सैलरी खाते में नहीं आई। जबकि इस माह कर्मियों को सैलरी की 1 अप्रैल को ही जरूरत पड़ गई थी। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के चलते मुलाजिमों को नौनिहालों की ड्रेस, किताबें, बैग की खरीददारी और दाखिले करवाने थे। समय पर सैलरी न आने के कारण मुलाजिमों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। कई पुलिस वालों ने कहा कि रोजाना एटीएम में जाकर चेक करते हैं और फिर निराश लौट आते हैं। बैंक की छुट्टी होने के कारण लगता है अब सैलरी सोमवार को ही नसीब होगी। पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता जयनारायण ने माना कि पुलिसकर्मियों का मार्च माह का वेतन अभी नहीं मिला है। प्रदेश के सभी कर्मियों को पिछले माह ई-सैलरी का फार्म भरा गया था, तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ होगा। जल्द ही सैलरी आ जाएगी।
दीपक बहल, अंबाला प्रदेश के लोगों की हिफाजत करने वाले पुलिसकर्मी इन दिनों बच्चों के दाखिले को लेकर चिंतित हैं। ई-सैलरी सिस्टम होने के कारण मार्च का वेतन अभी मिला नहीं है, जबकि स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार से पहले वेतन मिलने की उम्मीद भी नहीं दिखती। जानकारी के अनुसार सरकार ने सभी सरकारी विभागों में ई-वेतन शुरू करने की योजना बनाई थी। पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मचारियों से पिछले माह मार्च में फार्म भरवाए गए थे ताकि अप्रैल माह में ई-सैलरी लागू किया जा सके। वेतनमान, पोस्ट, राजपत्रित या गैर राजपत्रित, सामान्य भविष्य निधि खाता संख्या, स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (प्राण), बैंक खाते के विवरण, व्यक्तिगत विवरण, वेतन विवरण सहित वेतन बिल से संबंधित कर्मचारियों के एक डेटाबेस इस अवधारणा को लागू करने के लिए बनाया गया। इस योजना के मुताबिक, एक-एक कर्मी का पहले फार्म भरवाया गया और कंप्यूटर में इसे फीड किया गया। हर माह कर्मियों और अधिकारियों के बैंक खाते में 31 या 1 तारीख को सैलरी आ जाती है लेकिन इस बार 4 अप्रैल तक सैलरी खाते में नहीं आई। जबकि इस माह कर्मियों को सैलरी की 1 अप्रैल को ही जरूरत पड़ गई थी। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के चलते मुलाजिमों को नौनिहालों की ड्रेस, किताबें, बैग की खरीददारी और दाखिले करवाने थे। समय पर सैलरी न आने के कारण मुलाजिमों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। कई पुलिस वालों ने कहा कि रोजाना एटीएम में जाकर चेक करते हैं और फिर निराश लौट आते हैं। बैंक की छुट्टी होने के कारण लगता है अब सैलरी सोमवार को ही नसीब होगी। पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता जयनारायण ने माना कि पुलिसकर्मियों का मार्च माह का वेतन अभी नहीं मिला है। प्रदेश के सभी कर्मियों को पिछले माह ई-सैलरी का फार्म भरा गया था, तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ होगा। जल्द ही सैलरी आ जाएगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment