ओपन स्कूल व डीएड की परीक्षाएं समाप्त

www.teacherharyana.blogspot.in
भिवानी, जागरण संवाद केंद्र : हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी, डीएड तृतीय सेमेस्टर (नियमित) की 6 अप्रैल से शुरू हुई परीक्षाएं बुधवार को सम्पन्न हो गई। इन परीक्षाओं में 1407 परीक्षार्थियों के यूएमसी बनाए गए जबकि मेवात व सोनीपत के 1-1 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कुछ विषयों के पेपर रद किए गए। बोर्ड सचिव डीके बेहरा ने बताया कि प्रदेश भर में 224 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालयों पर स्थापित किए गए थे। सेकेंडरी के 35303, सीनियर सेकेंडरी के 42611 तथा डीएड तृतीय सेमेस्टर (नियमित) के 19557 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इन परीक्षाओं के दौरान केंद्रों की निगरानी करने के लिए बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 66 उड़नदस्ते गठित किए गए थे। उड़नदस्तों ने नकल के 1407 केस पकडे़, जिनमें उनके स्वयं के उड़नदस्ते द्वारा पकडे़ गए 212 केस शामिल हैं। जिन दो परीक्षा केंद्रों पर हस्तक्षेप के चलते कुछ परीक्षाएं रद कर दी गई की पुन: परीक्षा शीघ्र आयोजित कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.