gk ओलंपिक प्रश्नोत्तरी







ओलंपिक प्रश्नोत्तरी
1).आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?
क) लन्दन में 1896 में ख).पेरिस में 1896 में
ग).एथेंस (यूनान) में 1896 में घ).न्यूयार्क में 1896 में
2).भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?
क) एथेलेटिक्स में ख).हाकी में
ग).कुश्ती में घ).निशानेबाजी में
3).भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?
क).1980 मास्को में ख).1984 लॉसएंजेल्स में
ग).1988 सिओल में घ).2008 बीजिंग में
4).ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है ?
क).जसपाल राणा ख).अभिनव बिंद्रा
ग).राज्यवर्धन राठौर घ).लिएंडर पेस
5).ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ?
क).2 वर्ष ख).3 वर्ष
ग).5 वर्ष घ).4 वर्ष
6)अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
क).लुसान (स्विट्जरलैंड) ख).लन्दन
ग).पेरिस घ).वाशिंगटन
7).सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ?
क).लन्दन ख).पेरिस
ग).बीजिंग घ).रियो डी जिनेरो
8).ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ?
क).4 ख).5
ग).6 घ).7
9).मैराथन दौड की दूरी कितनी होती है ?
क)22 मील 885 गज ख).22 मील 385 गज
ग).26 मील 885 गज घ).26 मील 385 गज
10).एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ?
क).माइकल फेल्प्स ख).मार्क स्पिट्ज
ग).लारिसा लात्यिअना घ).नादिया कोमानिसी
answer key
:1).ग 2).ख 3).क 4).ख 5)घ 6).क 7).क 8).ख 9).घ 10).क

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.