भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) की परीक्षा में प्रथम रहने वाली यमुनानगर की शैना अग्रवाल समेत सफलता हासिल करने वाली प्रदेश की अन्य 40 प्रतिभाओं को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जल्द ही सम्मानित करेंगे। इस सम्मानित परीक्षा में पिछले साल प्रदेश के 29 प्रतिभागियों का चयन हुआ था, जो इस बार बढ़कर 41 हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में देशभर में प्रथम आना बड़ी उपलब्धि है। हमें इन होनहार युवाओं पर गर्व है। इन्होंने अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। चयनित आइएएस में यमुनानगर की शैना अग्रवाल के अलावा सोनीपत के कौशल कुमार और विजय ढुल, करनाल के विक्रम सिंह मलिक और गौरव मित्तल, पिचोपाखुर्द (भिवानी) के रवींद्र कुमार, रोहतक के पवन कादियान, दीपक गहलावत और राहुल हुड्डाऔर रणबीर शर्मा शामिल हैं। अंबाला छावनी की रूचिका जैन, पंचकूला की अनुपमा, गौरव सिंगला, असीम वोहरा, सिद्धार्थ सिहाग, ऋचा वर्मा और सिद्धार्थ कौशल, महेंद्रगढ़ के अखिल चौधरी, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) के गौरव मंगला, फरीदाबाद के राज करण नैय्यर, यशु रस्तोगी, मोनिका यादव, आशीष कुमार पांडेय और दिग्विजय सिंह, भिवानी की पुष्पा, गुड़गांव के विकास चौधरी, नेहा यादव, अभय
शर्मा और अभिषेक यादव का चयन भी आइएएस के लिए हुआ है। पानीपत के वीरेंद्र कादियान, प्रशांत कुमार और घनश्याम दास, जींद के मनीष कुमार लौहान और विक्रम जिंदल और नरवाना (जींद) के शालीन और दीपक सिंगला, कैथल के कमलदीप, चंडीगढ़ की दीपिका मोहन, सुरभि मलिक तथा वरुण कालिया आइएएस चुने गए हैं।
शर्मा और अभिषेक यादव का चयन भी आइएएस के लिए हुआ है। पानीपत के वीरेंद्र कादियान, प्रशांत कुमार और घनश्याम दास, जींद के मनीष कुमार लौहान और विक्रम जिंदल और नरवाना (जींद) के शालीन और दीपक सिंगला, कैथल के कमलदीप, चंडीगढ़ की दीपिका मोहन, सुरभि मलिक तथा वरुण कालिया आइएएस चुने गए हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment