सी’ सर्टिफिकेट है तो नहीं देना होगा टेस्ट


एनसीसी का ‘सी’ सर्टिफिकेट लेने वाले प्रार्थी को सेना भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं देनी पडे़गी। ए और बी सर्टिफिकेट लेने वाले विद्यार्थी को भी सेना की जनरल ड्यूटी भर्ती प्रक्रिया में क्रमश: 5 और 10 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे।
नियमानुसार बोनस अंक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही दिए जाएंगे। द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, यमुनानगर, पंचकूला और चंडीगढ़ के युवाओं की भर्ती के लिए अंबाला कार्यालय की तरफ से जिला अनुसार शेडयूल जारी कर दिया गया है। सेना में खुली भर्ती 30 मई से लेकर 9 जून तक चलेगी।
भर्ती डायरेक्टर कर्नल एसके प्रसाद ने बताया कि 30 मई को सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। भर्ती एक निशुल्क सेवा है। इसलिए युवाओं को दलालों की बातों में नहीं आना चाहिए और न ही किसी को पैसा देना चाहिए। सेना कार्यालय की तरफ से 30 मई को केंद्रीय श्रेणी भर्ती (हवलदार शिक्षक) हरियाणा (मेवात, गुड़गांव, पलवल एवं फरीदाबाद को छोड़कर) हिमाचल व चंडीगढ़ के प्रार्थियों को पहुंचना होगा।
इसके साथ ही 30 मई को ही सैनिक जरनल ड्यूटी के लिए हरियाणा के 6 जिलों सहित चंडीगढ़ के सिर्फ सिख व सिख (मजहबी एवं रामदासिया) उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। 31 मई को कुरुक्षेत्र जिले के सभी जातियों के प्रार्थी, एक जून को अंबाला, पंचकूला व चंडीगढ़, 2 जून को जिला कैथल, 3 जून को करनाल, 4 जून को यमुनानगर व 4 जून को ही 6 जिलों व चंडीगढ़ के गोरखा उम्मीदवार पहुंचेंगे।
5 जून को कुरुक्षेत्र व करनाल जिला के प्रार्थी सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी परीक्षा के लिए पहुंचेंगे।
•6 जिलों और चंडीगढ़ के प्रार्थी ले सकेंगे सेना की खुली भर्ती में भागhttp://epaper.amarujala.com/svww_index.php

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.