पांच सौ पंजाबी के शिक्षकों की भरती जल्द : भंडारी
। हरियाणा में पंजाबी भाषा के विकास व प्रसार के लिए जल्द ही राज्य सरकार पांच सौ पंजाबी शिक्षकों की भर्ती कर रही है। यह जानकारी गुुरू नानक देव स्कूल में हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी की ओर से आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निर्देशक सरदार सुखचैन सिंह भंडारी ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में हर साल पंजाबी पत्रकार को शिरोमणि पंजाबी पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के दफतरों मेें पंजाबी भाषा में नेम प्लेट लिखने का काम जोरों से चल रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हरियाणा के सभी मुख्य सड़कों पर मील पत्थरों पर भी पंजाबी में लिखा जाएगा। सम्मेलन में कवयित्री परमजीत परम, गुरप्रीत सैनी, मनजीत अंबालवी, गुरतेज पारसा, मलकीत कौर वसरा, गुरचरण कौर कोचर, डिंपल गर्ग, परमजीत कौर, शील कौशिक आदि ने अपनी कविता पढ़ी। इस अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय, प्रिंसिपल करतार सिंह कौशिकआदि मौजूद रहे।http://epaper.amarujala.com/svww_index.php
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment