एसएमसी को स्कूल स्तर पर मिलेगा प्रशिक्षण+++बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे अजय चौटाला

स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को विभिन्न जानकारी के लिए स्कूल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान सदस्यों को उनके कार्यो के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने सभी जिला परियोजना संयोजकों को निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक के क्रमांक-आरटीइ/88ए-8332-52 के तहत सभी जिला परियोजना संयोजकों को पत्र जारी किया है। इसमें निर्देश जारी किया गया है कि इस बार गर्मियों की छुट्टियों के दौरान जून माह में स्कूल स्तर पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों को उनके कार्यो के बारे में ट्रेनर अवगत कराएंगे। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि सभी जिला परियोजना संयोजक इस प्रशिक्षण के लिए जून माह में कार्यक्रम का प्रस्ताव बनाए और इसकी सूचना सभी स्कूलों के मुखियाओं को भेजी जाए ताकि स्कूल मुखिया या अध्यापक एसएमसी के सदस्यों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान कर सके। इसके अलावा यह सूचना तिथि तथा केंद्र के अनुसार बनाकर निदेशालय को भेजी जााएगी।
===================================
जेबीटी भर्ती घोटाला मामले में आरोपी अजय सिंह चौटाला शुक्रवार को सीबीआइ अदालत में बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंचे। उन्होंने रोहिणी कोर्ट के सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत में पेशी से छूट के लिए अर्जी दायर की। इसे अदालत ने मंजूर करते हुए उन्हें 28 को बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। इसके पूर्व अजय 23 मई को मामले के आरोपी व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। उस दिन उनके पिता ओम प्रकाश का बयान तो दर्ज हो गया था, लेकिन समयाभाव के कारण वह बयान नहीं दर्ज करा सके। अदालत ने उस दिन उन्हें 25 मई को बयान दर्ज कराने को कहा था। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आठ मई से आरोपियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआइ ने जांच के बाद राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला व उनके पुत्र अजय सिंह चौटाला सहित कुल 62 लोगों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया था।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.