संसद की तर्ज पर प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में कैबिनेट के गठन का सुझाव दिया गया है। स्कूल प्रबंधन कैबिनेट के माध्यम से साफ-सफाई, पठन-पाठन व पर्यावरण व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे। सरकारी विद्यालयों की जर्जर व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कैबिनेट अहम रोल निभाएगा। देश की व्यवस्था को सुचारू तरीके से संचालित करने की जिम्मेदारी कैबिनेट के हाथों में होती है। शिक्षा निदेशालय ने लोकसभा कैबिनेट की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी कैबिनेट गठित करने का सुझाव दिया है। आय व्यय, स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्वच्छता व शिक्षा सहित स्कूल के अन्य विंगों को प्रभावी बनाने के लिए छात्रों को अलग अलग मंत्री का पद दिया जाएगा। प्रधानमंत्री का पद हासिल करने वाला छात्र स्कूल की व्यवस्था पर पूरी नजर रखेगा। विद्यालय के इंतजाम में आवश्यक सुधार की सलाह कैबिनेट को देगा। कैबिनेट व्यवस्था से स्कूली छात्रों में जागरूकता आएगी। लीडरशिप की भावना भी उनमें विकसित होगी। शिक्षा निदेशालय की तरफ से कैबिनेट व्यवस्था को परखने व संचालित करने के लिए सरकारी स्कूलों में पंपलेट भी बांटा जाएगा। कैबिनेट के कार्यो का ब्योरा नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होगा।
=========================
रोहतक, जागरण संवाददाता : पीजीआइएमएस में 27 मई को स्टाफ नर्स के 70 रिक्त पदों के लिए लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा ली जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि गत वर्ष स्टाफ नर्सो की 70 रिक्त पोस्ट भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसकी भर्ती के लिए रविवार सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 100001 से 100200 रोल नंबर का परीक्षा केंद्र डेंटल कॉलेज बनाया है। रोल नंबर 100201 से 100330 तक का परीक्षा केंद्र एलटी-1 व नर्सिग लेक्चर थियेटर बनाया गया है। रोल नंबर 100331 से 100630 तक का परीक्षा केंद्र कॉलेज ऑफ नर्सिग बनाया गया है। रोल नंबर 100631 से 100770 का परीक्षा केंद्र मेन लाईब्रेरी हॉल बनाया गया है। रोल नंबर 100771 से 101112 तक का परीक्षा केंद्र एनाटमी विभाग का लेक्चर थियेटर तीन व चार बनाया गया है। वहीं रोल नंबर 101113 से 101276 तक का परीक्षा केंद्र एनाटमी विभाग का डाईसेक्शन हॉल बनाया गया है। डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि 26 मई दोपहर दो बजे तक चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ब्रांच सैल-वन कमरा नम्बर-आठ से डुप्लीकेट रोल नम्बर प्राप्त किया जा सकता है। डुप्लीकेट रोल नम्बर 50 रुपये की फीस व एक फोटो के साथ स्वयं उम्मीदवार को ही दिया जाएगा। डॉ. चौहान ने बताया किपैन व रोल नंबर स्लिप के अलावा कुछ भी अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा। वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
=========================
रोहतक, जागरण संवाददाता : पीजीआइएमएस में 27 मई को स्टाफ नर्स के 70 रिक्त पदों के लिए लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा ली जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि गत वर्ष स्टाफ नर्सो की 70 रिक्त पोस्ट भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसकी भर्ती के लिए रविवार सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 100001 से 100200 रोल नंबर का परीक्षा केंद्र डेंटल कॉलेज बनाया है। रोल नंबर 100201 से 100330 तक का परीक्षा केंद्र एलटी-1 व नर्सिग लेक्चर थियेटर बनाया गया है। रोल नंबर 100331 से 100630 तक का परीक्षा केंद्र कॉलेज ऑफ नर्सिग बनाया गया है। रोल नंबर 100631 से 100770 का परीक्षा केंद्र मेन लाईब्रेरी हॉल बनाया गया है। रोल नंबर 100771 से 101112 तक का परीक्षा केंद्र एनाटमी विभाग का लेक्चर थियेटर तीन व चार बनाया गया है। वहीं रोल नंबर 101113 से 101276 तक का परीक्षा केंद्र एनाटमी विभाग का डाईसेक्शन हॉल बनाया गया है। डॉ. अशोक चौहान ने बताया कि 26 मई दोपहर दो बजे तक चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ब्रांच सैल-वन कमरा नम्बर-आठ से डुप्लीकेट रोल नम्बर प्राप्त किया जा सकता है। डुप्लीकेट रोल नम्बर 50 रुपये की फीस व एक फोटो के साथ स्वयं उम्मीदवार को ही दिया जाएगा। डॉ. चौहान ने बताया किपैन व रोल नंबर स्लिप के अलावा कुछ भी अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा। वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment