भीषण गर्मी से सरकारी स्कूल में छह विद्यार्थी हुए बेहोश+++शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी ऑनलाइन

यमुनानगर  मिल्क गांव स्थित राजकीय हाई स्कूल की चार छात्राओं समेत छह विद्यार्थियों को गर्मी के कारण चक्कर आने लगे। इसके बाद एक-एक करके सभी बेहोश हो गए। उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि तीन विद्यार्थियों की नाक से खून बहने लगा। इसे देख स्कूल अध्यापकों के हाथ-पांव फूल गए। स्कूल की मुख्याध्यापिका आशा गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे दसवीं की छात्रा सुमन को अचानक गर्मी के कारण चक्कर आ गया और वह गिर गई। कुछ ही देर में ही कक्षा आठवीं का मनोज ओर रजनी भी चक्कर आ जाने से जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद विद्यालय के तीन और विद्यार्थी आंचल पहली कक्षा, दसवीं का अमित, दसवीं कक्षा की छात्रा रिंपी की नाक से खून बहने लगा और बेहोश हो गए। अध्यापकों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। छात्रा सुमन का इलाज कपालमोचन के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अभिभावकों ने मांग की है कि इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रशासन को जल्द ही स्कूल की ग्रीष्मकालीन की छुट्टियों की घोषणा कर देनी चाहिए। बीईओ ने लिया स्थिति का जायजा : खंड शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह राठी सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि गर्मी अधिक होने से बच्चों की हालत बिगड़ी है, लेकिन अब स्थिति में सुधार है। तेज लू ने खूब झुलसाया करनाल, जासंकें : तपिश के साथ लू का प्रकोप जारी है। तापमान बढ़ने लगा है तो इसका आमजन सामना करने को मजबूर हैं। मौसम विशेषज्ञों ने अभी गर्मी, लू व गर्म हवाओं से राहत मिलने की संभावना से इन्कार किया है। शनिवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 44.1 और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम में नमी सुबह 52 और दोपहर बाद मात्र 15 प्रतिशत रह गई।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी ऑनलाइन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आने वाले समय में ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली अपनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए शिक्षा बोर्ड के आइटी सेल को अत्याधुनिक प्रणाली से लैस करने की कवायद शुरू हो गई है। सेल में आइटी विशेषज्ञों को नियुक्त किया जाएगा ताकि भविष्य में बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली शुरू करे तो किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इस मुद्दे पर 21 मई को चंडीगढ़ में हुई बोर्ड निदेशकों की बैठक में सहमति बन चुकी है। यहां उल्लेखनीय है कि अभी बोर्ड ने हरियाणा ओपन स्कूल में ऑन डिमांड परीक्षा प्रणाली लागू की है। इसके तहत तैयारी पूरी हो चुकी है। इस प्रणाली के तहत आवेदन भी मांगे जा चुके हैं। शुरुआत में यह परीक्षा मैनुअली आयोजित की जाएगी। बाद में आनलाइन होगी। हरियाणा ओपन स्कूल के बाद शिक्षा बोर्ड मुख्य परीक्षा संचालन में भी ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली शुरू करने पर विचार कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.