प्रदेश के आठ जिलों के आरोही मॉडल स्कूलों में दाखिले के लिए फिर से प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। दाखिले के लिए उन ब्लॉकों को चुना गया है, जहां प्रथम चरण में प्रवेश परीक्षा का परिणाम संतोषजनक नहीं आया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की देखरेख में दाखिला परीक्षा 11 मई को ली जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश के पिछड़े ब्लॉकों में शुरू किए गए आरोही मॉडल स्कूलों में नौवीं व 11 वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है। शिक्षा बोर्ड की तरफ से बीते 30 मार्च को सभी जिलों में प्रवेश परीक्षा ली गई थी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए, लेकिन आठ जिलों के परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं पाए गए। इसलिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा बोर्ड को पत्र (मेमो नंबर 19/78-2008 एसई (4)) जारी कर आठ जिलों के 23 ब्लॉकों में फिर से प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। प्रवेश परीक्षा 11 मई को सुबह साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी आशा मुंजाल का कहना है कि प्रदेश के आठ जिलों में आरोही स्कूल में दाखिले के लिए 11 मई को फिर से प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-05-02&pageno=3
जिला शिक्षा अधिकारी आशा मुंजाल का कहना है कि प्रदेश के आठ जिलों में आरोही स्कूल में दाखिले के लिए 11 मई को फिर से प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-05-02&pageno=3
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment