रात 9:45 बजे विधायक विनोद शर्मा कार से मुख्यमंत्री हुड्डा को पीजीआई लेकर आए। यहां तक कि मुख्यमंत्री का सुरक्षा काफिला भी साथ नहीं था। जैसे ही मुख्यमंत्री को लाया गया पीजीआई के डायरेक्टर वाईके चावला और एंड्रोक्रोनोलॉजी के हेड अनिल भंसाली ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। इसके बाद उन्हें प्राइवेट वीआईपी वार्ड में भर्ती कर लिया गया। देर रात तक उनके मेडिकल टेस्ट जारी थे।
पीजीआई के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल लो पाया गया है। जब उन्हें लाया गया था तो उनका ब्लड प्रेशर 80-105 था। बाद में यह 75-110 तक आ गया।
मुख्यमंत्री के पीजीआई में दाखिल होने की सूचना मिलते ही हरियाणा के मंत्री भी अस्पताल पहुंचने लगे। मिलने पहुचने वालों में शिक्षामंत्री गीता भुक्कल भी थीं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शाम को ही दिल्ली से लौटे थे।
•लो ब्लड प्रैशर के चलते हुई परेशानी
•प्राइवेट वीआईपी वार्ड में किया भर्ती
•बिना सुरक्षा काफिले लाए गए पीजीआई
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment