शुरू होगी हुनर से रोजगार योजना

 राज्य पर्यटन निगम ने युवाओं को रोजागर के अवसर उपलब्ध करवाने के मद्देनजर भारतीय पर्यटन निगम के सहयोग से हुनर से रोजगार योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय शहरी आवास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी सैलजा अंबाला से इस योजना की शुरुआत करेंगी। बाद में इसे राज्य के अन्य जिलों में भी चलाया जाएगा। वर्तमान में यह योजना दिल्ली के अशोक, सम्राट व जनपथ होटलों तथा गुवहाटी, रांची, पटना व भोपाल में चलाई जा रही है। गत मार्च तक 1589 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। भारतीय पर्यटन निगम ने इस साल पूरे देश में 5,000 युवाओं को रोजगार कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित
किया है। पर्यटन निगम की आजीवन रोजगार निर्माण (बी-एबल) हुनर से रोजगार योजना ऐसे युवकों के लिए आरंभ की गई है, जो स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर पाए। इसका उद्देश्य कम पढ़े लिखे व कम कौशल वाले युवकों को स्वरोजगार योग्य बनाना भी है। अंबाला शहर से आरंभ हो रहे पहले बैच में 50 विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा, जिनमें 25 विद्यार्थियों को फूड एवं पेयपदार्थ सेवा में छह सप्ताह तथा 25 विद्यार्थियों को फूड उत्पादन ट्रेड में आठ सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। कार्यक्रम में दाखिले पहले आओ, पहले पाओ आधार पर दिए जाएंगे। युवाओं की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता मिडल पास होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.