अब दाखिला रिपोर्ट देगी 134ए की सही जानकारी



•सुरेश मेहरा
भिवानी। प्राइवेट स्कूलों को 25 प्रतिशत गरीब बच्चे पढ़ाने ही होंगे। स्कूलों ने गरीब बच्चों का दाखिला किया या नहीं इस बारे में सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा के निदेशक ने सभी प्राइवेट स्कूलों से रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के पास परफोर्मा भेजा गया है। स्कूलोें को इसे भर कर भेजना होगा।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक ने 27 अप्रैल को एक पत्र जारी किया है। पत्र में यह बताया गया है कि नियम 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में वर्तमान सत्र में गरीब बच्चों को दिए गए 25 प्रतिशत दाखिलों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक
शिक्षा अधिकारियों को भेजनी होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने परफोर्मा जारी किया है। प्राइवेट स्कूलों को 25 प्रतिशत गरीब विद्यार्थियों को दाखिला देने के लिए शिक्षा विभाग पहले ही निर्देश दे चुका है।
प्रदेश में हैं करीब 16 हजार प्राइवेट स्कूल ः
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में करीब 16 हजार प्राइवेट स्कूल हैं। इनमें नौ हजार से अधिक स्कूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं। भिवानी में करीब 1000 स्कूल हैं जिनमेें 850 स्कूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध हैं।
सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में प्राइवेट स्कूल ः
शिक्षा अधिनियम 134ए को वापस लेने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल संघर्षरत हैं। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशनों ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने का निर्णय लिया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र लाठर और जिला अध्यक्ष सज्जन सिंह डांडमा ने बताया कि 29 अप्रैल को जींद में संघर्ष समिति की बैठक में 51 सदस्यीय एक्शन कमेटी और अदालत से संबंधी कार्य देखने के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। इस मामले को अब संघर्ष समिति सुप्रीम कोर्ट ले जाएगी। प्राइवेट वेलफेयर स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव रामअवतार शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है। इसके अलावा एसोसिएशन 134ए को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी।
कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला श्योराण ने बताया कि फिलहाल दाखिले चल रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों ने 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को दाखिला दिया या नहीं, इस बारे में जानकारी लेने के लिए जल्द ही परफोर्मा स्कूलों में पहुंच जाएगा। दाखिले खत्म होने के बाद स्कूलों को यह परफोर्मा जल्द भरकर भेजना होगा। प्राइवेट स्कूलोें में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को दाखिला दिलवाने के लिए शिक्षा विभाग गंभीर है।
•सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक ने डीईओ और डीपीईओ को भेजा परफोर्मा

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.