एआईईईई का रिजल्ट घोषित, 16 जून से ऑनलाइन काउंसलिंग

कोटा. सीबीएसई ने 29 अप्रैल को हुए 11वें ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम (एआई ईईई,2012) का रिजल्ट शनिवार देर रात घोषित कर दिया। परीक्षा नियंत्रक प्रीतम सिंह के अनुसार देशभर से कुल 11,37,256 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए थे जिसमें से 10,61,854 ने बीटेक कोर्स के लिए पहली पारी में दिया था। 

बी आर्क व बी प्लानिंग के लिए देशभर से 71,316 परीक्षार्थियों ने दूसरी पारी में पेपर दिया था। दूसरे चरण में 7 से 26 मई तक ऑनलाइन टेस्ट में 1.64 लाख परीक्षार्थियों ने पेपर दिया था। इस साल सामान्य वर्ग में न्यूनतम 48 अंक, ओबीसी में 45, एससी, एसटी व शारीरिक निशक्त वर्ग में 18-18 अंक लाने वाले परीक्षार्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र माना जाएगा। चयनित छात्र सेंट्रल काउंसलिंग बोर्ड,2012 की काउंसलिंग प्रक्रिया में ऑनलाइन च्वाइस भर सकेंगे। एआई ईईई की मेरिट सूची से देश की 30 एनआईटी, 5 ट्रिपल आईटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी व अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में रैंक के आधार पर एडमिशन दिए जाते हैं।



राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 15 फीसदी सीटों पर भी इसकी मेरिट सूची से एडमिशन होंगे। 2011 में बीटेक की 34,311 सीटों और बी आर्क की 1070 सीटों पर एआई ईईई की मेरिट से एडमिशन हुए थे। 

देर रात रिजल्ट घोषित होने से अधिकांश परीक्षार्थी रिजल्ट नहीं देख सके। रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

कोटा को बड़ी सफलता की उम्मीद

आईआईटी जेई के बाद एआईईईई की मैरिट सूची में भी शीर्ष रैंक में स्थान पाने की कोटा के कोचिंग स्टूडेंट्स को काफी उम्मीद है। हालांकि देर रात रिजल्ट जारी होने के कारण बहुत कम ही लोग इसे देख पाए है। रविवार की सुबह रिजल्ट सभी स्टूडेंट्स देख पाएंगे। तब कोटा में कोचिंग लेने वालों को मैरिट सूची में स्थान का पता चल सकेगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.