मिसाइल साइंटिस्ट से उद्योगपति बने, लंदन निवासी पटेल ने 2002 में एसीआई ब्रांड की स्थापना की थी। लेकिन इतनी कम कीमत पर लैपटॉप वे कैसे बेच पाएंगे? पटेल कहते हैं, ‘हम चीन से जरूरी उपकरणों का आयात करेंगेे।’ उन्होंने कहा कि हम तीसरी पीढ़ी के लैपटॉप भी बाजार में उतार रहे हैं, जिनमें 4999 की कीमत वाला 10 इंच के स्क्रीन का लैपटॉप भी शामिल है। पटेल का कहना है कि हम यह लैपटॉप यूपी और तमिलनाडु को मुहैया कराने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।
एजेंसी
•इसी महीने कंपनी उतारेगी बाजार में
•छात्र और निम्न मध्यम वर्ग है लक्ष्य
कंपनी अपने सस्ते मॉडलों में निम्न मध्यमवर्ग के लिए 9999 रुपये कीमत वाला एक अन्य लैपटॉप और इंटेल आई3 सीपीयू वाला 19,999 रुपये का भी मॉडल बाजार में शीघ्र ही उतारेगी।
हाल के समय में हम कई कंपनियों द्वारा तथाकथित सस्ते कंप्यूटर उपकरण बाजार में उतारने का हल्ला सुनते आए हैं, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता। हम इस धारणा को बदल देंगे।
-हीरजी पटेल
सबसे तेज गेमिंग लैपटॉप भी
पटेल की कंपनी सिर्फ कामकाज से जुडे़ लैपटॉप में ही क्रांति नहीं कर रही, वह गेमिंग लैपटॉप की दुनिया में भी धमाल मचाने जा रही है। यह कंपनी तीसरी पीढ़ी का हाउसिंग इंटेल आई7 गेमिंग लैपटॉप भी ला रही है, जिसमें 32 जीबी की रैम होगी। यह अब तक का सबसे तेज चलने वाला गेमिंग लैपटॉप होगा। भारत में यह अपनी किस्म का पहला लैपटॉप है। इसकी कीमत 49,999 रुपये होगी। पटेल के अनुसार वे ये सस्ते गेमिंग लैपटॉप भारत और ब्रिटेन के बाजार को देख कर तैयार कर रहे हैं।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
इंजीनियरिंग करना चाहते हैं टापर्स
आईआईटी के बाद एआईईईई में भी छाए सम्राट, शिवम और अविनाश
अंबाला। आईआईटी की परीक्षा में बढ़िया रैंक लेने के बाद सम्राट, शिवम और अविनाश एआईईईई की परीक्षा में बाजी मार ली है। बढ़िया रैंक के साथ इन तीनों छात्रों ने ये परीक्षा भी पास कर ली है।
इन तीनों छात्रों का मानना है कि पहले वे आईआईटी में ही अपना भाग्य अजमाएंगे। इसके लिए वे काउंसिलिंग की तैयारियों में जुटे हैं।
एके विद्यामंदिर इंस्टीट्यूट का छात्र सम्राट दास ने एससी कैटेगरी में आईआईटी में 108वां रैंक प्राप्त कर अंबाला नाम रोशन किया था। अब एआईईईई में उसने इसी वर्ग में 9वां स्टेट रैंक हासिल कर फिर से अंबाला का नाम रोशन किया है। इस पर उसके पिता श्ंाकरदास भी खुश है। शंकरदास प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। सम्राट के अनुसार उसे एरोस्पेस में बहुत ज्यादा रुचि है, इसलिए वे एरोस्पेस इंजीनियर बनना चाहता है। उसके अनुसार उसके पिता उसके आदर्श हैंै।
सम्राट का मानना है कि परीक्षा की तैयारी पूरी एकाग्रता से करो, उसके बाद सफलता अपने आप मिलेगी।
एके विद्यामंदिर के शिवम वर्मा ने आईआईटी परीक्षा की ओबीसी कैटेगरी में 1213वां रैंक हासिल किया था। अब एआईईईई में भी शिवम का इसी वर्ग में 64वां स्टेट रैंक है। शिवम एक सफल इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर बनना चाहता है। उसके अभिभावक प्रदीप वर्मा और सविता वर्मा के अनुसार उन्हें अपने बेटे के इस रिजल्ट पर भी उस पर नाज है। उन्होंने अपने बेटे को सिर्फ हमेशा मेहनत करने में भरोसा रखना सिखाया है, परिणाम तो अपने आप बेहतर हो जाएगा।
पानीपत। एआईईईई के परीक्षा परिणाम में जिले के लाडले छा गए। करीब 50 युवाओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की। एसडी विद्या मंदिर राघव कुकरेजा ने एआईआर रेंक 3264 और जेनेसिज क्लासेज के विशेष ने 3989 रेंक प्राप्त कर जिले सहित देश में नाम चमकाया। चयनित विद्यार्थियों का सपने साकार होने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसे विद्यार्थियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। स्कूल और संस्था पदाधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।
एसडी विद्या मंदिर सेक्टर 11 के सात विद्यार्थियों का एआईईईई में चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों को प्रबंधक समिति ने बधाई दी है। प्रिंसिपल सबिता चौधरी ने बताया कि राघव कुकरेजा ने एआईआर रेंक 3264 लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है।
पारस मलिक का 10057, राम करनानी का 10217, आशीष मिगलानी 14400, जतिन सांगवान 8407, अदिति सिंगला ने 14197 और समर्थ अरोड़ा 4500, रैंक प्राप्त किया। स्कूल की दोनों बोर्ड कक्षाओं और आईआईटी में भी अच्छा रेंक हासिल किया है। चेयरमैन कल्याण राय गुप्ता, वाइस चेयरमैन राधे श्याम मित्तल, सचिव अरुण गोयल, ऑडिटर पंकज गोयल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।
इसके अलावा जेनेसिज क्लासेज के निदेशक जितेंद्र सिंह ने बताया कि देवांश दलाल ने आल इंडिया में 40वां और प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। विवेक ने प्रदेश स्तर पर 11, प्रदीप मीणा ने 14, कमल कुमार ने 44, अनीश यादव ने 55, अमित कुमार ने 63, दिग्विजय कौशल 73, अभीत अग्रवाल 78, अनंत कुमार 204, मुकुल नागपाल 262, कोनल वर्मा 422, वैभव कुमार ने 443वां रेंक हासिल किया है। पानीपत के विशेष साहनी ने 115, सर्वजीत सिंह ने 450, दीपक शर्मा ने 523, कुलदीप सिंह ने 753, वीरेंद्र ने 834, सुरभि ने 902, शिवानी ने 946 और प्रणव ने 976वां रेंक प्राप्त किया।
एआईईईई में 3264वां रैंक लेने वाले राघव कुकरेजा कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां पदमा कुकरेजा, पिता अश्वनी कुकरेजा और अध्यापकों को दिया है।
राघव ने बताया कि उसने पहले दिन ही लक्ष्य साधकर पढ़ाई की, जिसके दम पर वह आज यह रैंक हासिल कर पाया है।
कंप्यूटर साइंस में कमाएंगे नाम
विशेष साहनी से एआईईईई में एआईआर 3989 और स्टेट में 115वां रेंक हासिल किया है। विशेष कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में नाम कमाना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व टीचर्स को दिया है। अनंत कुमार ने आल इंडिया में 5780 और स्टेट में 204वां रेंक प्राप्त किया है। अनंत का सपना मेकेनिकल इंजीनियर बनना है। उसने अपनी सफलता का श्रेय पिता सतीश कुमार, मां संतोष कुमारी और अध्यापकों को दिया है। उसने बताया कि मेहनत करने से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए व्यक्ति को खुद मजबूत होना होगा।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
बेरोजगार कला अध्यापकों ने जताई नाराजगी
झज्जर। पीजीटी फाइन आर्ट्स के पदों को नियमित भर्ती में शामिल न किए जाने से नाराज बेरोजगार कला अध्यापक एसोेसिएशन के सदस्य रविवार को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से उनके निवास स्थान पर मिले। बेरोजगार कला अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और अध्यापक नियमित भर्ती में फाइन आर्ट्स विषय को शामिल न किए जाने पर रोष प्रकट किया।
एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप रानीला ने बताया कि सरकार द्वारा पीजीटी पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें कला विषय की अनदेखी करते हुए एक भी पद के लिए विज्ञापन जारी नहीं किया है। उन्होंने बताया कि सरकार पूरी तरह से कला विषय की अनदेखी कर रही है, जिसे बेरोजगार कला अध्यापक बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। एसोसिएशन प्रधान ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर पहले भी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
परंतु उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि हालांकि शिक्षा मंत्री ने कला विषय को नियमित भर्ती में शामिल करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर डा. राजेश जांगड़ा, अनिल जांगडा, जोगेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, गौरव, प्रवीण गोच्छी, जीतराम घसोला, रमेश घसोला, विरेंद्र मुंडाल, सुरेंद्र सिरसा, रविंद्र, सोनू महम, राजेश, सुमन भिवानी आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment