प्रधानाचार्यो को दिया जाएगा बजट का ऑनलाइन प्रशिक्षण

 पानीपत शिक्षा विभाग में पदोन्नत किए गए प्रधानाचार्य व नवनियुक्त लिपिकों को प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की गई है। पदोन्नत प्रधानाचार्यो व नवनियुक्त लिपिकों को बारी बारी से प्रशिक्षित किया जाएगा। हिपा के विशेषज्ञ ऑनलाइन बजट व मैनेजमेंट सहित विभागीय कामकाज की ट्रेनिंग देंगे। दो माह में प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बीते माह पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यो व नवनियुक्त लिपिकों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तैयार किया है। हिपा की देखरेख में प्रशिक्षण कार्यक्रम मंडल स्तर पर होगा। निदेशालय से जारी पत्र (मेमो नंबर-16/3-2012 एचआरजी-आइ(3)) के मुताबिक प्रधानाचार्यो को दो सप्ताह का तथा नवनियुक्त लिपिकों को चार सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। हिपा के विशेषज्ञ प्रशिक्षक प्रधानाचार्यो को लीडरशिप एंड मैनेजमेंट, फाइनेंशियल रूल व सर्विस, कोर्ट केस, एक्सग्रेशिया स्कीम, आरटीआइ, पनिशमेंट रूल, रिकार्ड मैनेजमेंट व ऑनलाइन बजट के बारे में विस्तार से बताएंगे। दूसरी तरफ लिपिकों को एडमिनिस्ट्रेशन व विभागीय सेट अप, ड्यूटी व कार्य क्षेत्र तथा सीएंडआर व पीएफआर रूल की बेसिक जानकारी दी जाएगी। पदोन्नत प्रधानाचार्यो को जून माह में व लिपिकों को जुलाई माह में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (प्रशासन) डॉ. सतबीर सिंह सैनी के कार्यालय से बुधवार को जारी पत्र के मुताबिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम मंडल स्तर पर होगा। मंडल में शामिल सभी जिलों के पदोन्नत प्रधानाचार्य व नवनियुक्त लिपिकों को बारी बारी से ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण से विभागीय कामकाज दुरुस्त होगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.