हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल कैडर के लेक्चरर के लिए इतिहास तथा अंग्रेजी विषयों के चयनित उम्मीदवारों की 1 जून को जारी सूची सवालों के घेरे में आ गई है। इतिहास लेक्चरर के अंतिम परिणाम में जहां 10 ऐसे उम्मीदवारों का फाइनल सूची में चयन कर लिया गया है, जो लिखित परीक्षा में अयोग्य घोषित किए गए थे। यहां तक कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद जारी की गई लिखित परीक्षा की रिवाइज्ड सूची में भी इनका नाम नहीं था। अंग्रेजी लेक्चरर भर्ती में भी लिखित परीक्षा में अयोग्य ठहराए गए दो उम्मीदवारों का फाइनल सूची में सलेक्शन किया गया है। भूतपूर्व महिला सैनिकों के लिए आरक्षित सीटों पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को प्राथमिकता देकर उनका चयन किया गया है। इस कारण इतिहास तथा अंग्रेजी के लिए जारी की गई फाइनल सूची सवालों के घेरे में आ गई है। इतिहास के परिणाम में गडबड़ी इतिहास के परिणाम में भी काफी गड़बड़ी है। 19 दिसंबर 2010 को स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था, जिसका परिणाम 24 दिसंबर 2010 को आया। इसमें सामान्य श्रेणी के रोल नंबर 1520, 2727, 1588, 2233, 1875, 1914 व एससी श्रेणी में 2827, 1841, 2241, 2251 लिखित परीक्षा में फेल घोषित किए गए थे। बाकायदा आयोग ने अयोग्य आवेदकों की सूची में इन रोल नंबर को विभाग की वेबसाइट पर डाला दिया। हाई कोर्ट के 15 सितंबर 2011 को आए फैसले के बाद आयोग ने दोबारा लिखित परीक्षा की रिवाइज्ड सूची जारी की। इसमें उपरोक्त सभी दस उम्मीदवारों के रोल नंबर नहीं थे, लेकिन एक जून 2012 को जारी की गई अंतिम सूची में उपरोक्त सभी सामान्य व एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है। इसके अलावा इतिहास की भर्ती में भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी में रोल नंबर 2687 भूतपूर्व सैनिक उपलब्ध होने के बाद भी रोल नंबर 2353 भूतपूर्व सैनिक के आश्रित का चयन किया गया है। साथ ही एक महिला भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार 1656 के लिखित परीक्षा में पास होने के बाद भी फाइनल में उसका चयन नहीं किया गया। इसके अलावा हरियाणा के शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए कुल पांच पद थे, जिसके लिए नौ पुरुष व दो महिला स्क्रीनिंग टेस्ट में योग्य दिखाए गए हैं, लेकिन अंतिम सूची में किसी का भी चयन नहीं किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment