शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में तैनात पीटीआई को किसी एक खेल में दक्षता प्रदान करने के लिए उस खेल का विशेष प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में तैनात प्रत्येक पीटीआई को एक सप्ताह का खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए निदेशक विद्यालय शिक्षा हरियाणा ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए है कि वो अपने-अपने जिले के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत पीटीआई की सूची तैयार कर 15 जून तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद शिक्षा सदन को भेजे। ताकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से प्रदेश के पीटीआई को सात दिवसीय विशेष आवासीय खेल प्रशिक्षण दिया जा सके। इसमें पीटीआई अपने अनुसार किसी एक खेल को चुनकर इस बारे में शिक्षा विभाग को अवगत करवा सकेंगे। प्रशिक्षण का स्कूली स्तर की होने वाली प्रतियोगिताओं और 3 अगस्त से 9 नवम्बर तक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में
विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हो सकेगा। इन खेलों में दिया जाएगा प्रशिक्षण : निदेशक विद्यालय शिक्षा हरियाणा द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है। एथैलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, फुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, जूडो, खो-खो, कबडडी, टेबल टेनिस, वालीबाल, जिम्नास्टिक और कुश्ती में से किसी एक खेल में पीटीआई को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हो सकेगा। इन खेलों में दिया जाएगा प्रशिक्षण : निदेशक विद्यालय शिक्षा हरियाणा द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है। एथैलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, फुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, जूडो, खो-खो, कबडडी, टेबल टेनिस, वालीबाल, जिम्नास्टिक और कुश्ती में से किसी एक खेल में पीटीआई को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment