आरबीआई जारी करेगा प्लास्टिक के नोट


मुंबईत्न रिजर्व बैंक जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर समेत पांच केंद्रों पर प्लास्टिक के नोट जारी करेगा। बाजार में नकली नोटों का चलन रोकने और कागज के नोट जल्द खराब होने की समस्या से निजात पाने के लिए रिजर्व बैंक प्लास्टिक के नोट जारी करने की दिशा में काम कर रहा है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एचआर खान ने यह जानकारी सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले 10 रुपए मूल्य के प्लास्टिक के नोट जारी किए जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया में आए थे सबसे पहले : पॉलीमर नोट के नाम से पहचाने जाने वाले ऐसे नोट पहली बार ऑस्ट्रेलिया में प्रचलन में आए थे। बाद में न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, रोमानिया, ब्रुनेई और वियतनाम में इसका चलन शुरू हुआ। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.