परीक्षा में फर्जीवाड़ा

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित प्राइवेट सेल्फ फाइनेंस कॉलेज ऑफ हरियाणा मेडिकल प्रवेश परीक्षा (एचएमईटी) में 17 फर्जी परीक्षार्थियों को काबू किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रविवार को मेडिकल सत्र 2012-13 की प्रवेश परीक्षा में बिहार निवासी शशिकांत प्रसाद, मो. मोनिस आलम, प्रशांत व यूपी निवासी राजन मिश्र व सुजीत सिंह को काबू किया है। इसके अलावा यूपी निवासी संतोष मिश्रा, सौरभ कुमार, रणजीत कुमार और बिहार निवासी मनोज कुमार सिंह, मो. अफाक आलम को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पकडे़ गए कुछ युवकों ने बताया कि वे एजेंट विजय के मार्फत परीक्षा देने के
लिए आए थे। वहीं एक की निशानदेही पर पीजीआइएमएस चौकी पुलिस ने उसके साथी को संस्थान परिसर में तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम सुबह के सत्र में चल रही परीक्षा के दौरान हेल्थ विवि की प्रशासनिक टीम और उड़नदस्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिया है। घटना के बाद विवि प्रशासन ने दूसरे सत्र में होने वाली परीक्षा में चौकसी बढ़ा दी गई। एचएमईटी के दूसरे सत्र में जांच अधिकारियों ने सात अन्य फर्जी युवकों को काबू किया है। इसमें प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी जमालपुर (बिहार), अनुराग पुत्र नीरज गर्ग निवासी यमुना विहार (दिल्ली), इब्राहिम पुत्र इस्लाम तालाब गनवी लखनऊ, मो. वासीवल्ला पुत्र मकसूद आलम निवासी जेपी नगर बलिया (यूपी), आदित्य राज पुत्र केशव प्रसाद (बिहार) को अन्य के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा है। वहीं जांच अधिकारियों ने यूपी निवासी अनिल व मो. याहुल को भी शक के आधार पर पकड़ा है। दोनों अभ्यर्थियों ने टीम का विरोध करते हुए बताया कि वे अपनी ही परीक्षा दे रहे हैं। अन्य पांच मामलों के साथ इन दो युवकों की भी जांच चल रही है

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age