सीबीएसई बोर्ड में अब कक्षा नौवीं और दसवीं के प्रश्न-पत्र स्कूलों में ही तैयार होंगे। इसके लिए सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों में सर्कुलर के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है। बोर्ड के नए नियम के अनुसार स्कूलों में अब टीचर दोनों कक्षाओं के पेपर को सेट करेंगे।
परीक्षा की समाप्ति के बाद स्कूलों को आपने प्रश्न पत्र की कॉपी बोर्ड को भेजनी होगी, ताकि इसकी मॉनीटरिंग की जा सके। अभी तक सीबीएसई नौवीं दसवीं के प्रश्न-पत्र के 15 सेट की सीडी बनाकर स्कूलों को भेजता था। सभी स्कूलों को उन सेट में से सवालों को मिक्स करके सेट बनाना होता था, जिससे इसमें काफी समय लग जाता था।
शिक्षाविदों की मानें तो इस नए बदलाव के चलते स्कूलों के सामने बोर्ड की क्वालिटी मेंटेन करने की चुनौती होगी। इसे पूरा करने के लिए स्कूलों को अच्छे से अच्छा पेपर सेट करना होगा, ताकि वो बोर्ड का विश्वास जीत सकें। |
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment