भविष्य निधि (पीएफ) राशि में नियोक्ताओं द्वारा की जाने वाली गड़बड़ी की जानकारी अब कर्मचारियों को तुरंत मिल जाएगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के वेबसाइट से अब आप हर महीने पीएफ स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। संगठन ने बुधवार से यह सुविधा शुरू कर दी है। इससे पता चल जाएगा कि नियोक्ता हर महीने अपना अंशदान आपके पीएफ खाते में जमा करा रहा है नहीं। इसका फायदा ईपीएफओ के पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को मिलेगा। केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त आरसी मिश्रा ने यहां एक सेमिनार में यह जानकारी दी। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए कर्मचारियों को सबसे पहले ईपीएफइंडिया डॉट कॉम पर अपना पीएफ ब्योरा डालकर खुद का पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद आपका ई-पासबुक बन जाएगा जिसमें हर महीने का विस्तृत ब्योरा दर्ज होता रहेगा। इस ब्योरे का आप जब चाहें प्रिंट निकाल सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ उन्हीं अंशधारकों को मिलेगी जिनका पीएफ खाता सक्रिय है। यानी उसमें हर महीने धन जमा हो रहा हो। बंद पड़े खातों या जिन खातों
का समायोजन हो चुका है उसमें यह सुविधा नहीं मिलेगी। आरसी मिश्रा ने बताया कि ईपीएफओ की योजना पीएफ दावों का निपटारा भी ऑनलाइन करने की है। यह सुविधा भी अगले कुछ महीनों में उपलब्ध करा दी जाएगी।
का समायोजन हो चुका है उसमें यह सुविधा नहीं मिलेगी। आरसी मिश्रा ने बताया कि ईपीएफओ की योजना पीएफ दावों का निपटारा भी ऑनलाइन करने की है। यह सुविधा भी अगले कुछ महीनों में उपलब्ध करा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment