प्रदेश सरकार ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और हेल्परों का बीमा करने की योजना शुरू की है। इसे सुरक्षित भविष्य योजना नाम दिया गया है। सेवा का एक वर्ष पूरा करने वाली कार्यकर्ता और वर्कर ही योजना का लाभ उठा सकेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की महानिदेशक सुमिता मिश्रा ने बुधवार को बताया कि इस योजना को जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की सहायता से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक मास एलआइसी में 100 रुपये का निवेश करने पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और हेल्परों को बचत के रूप में 83 रुपये और जोखिम प्रीमियम के रूप में 17 रुपये की बचत होती है। आकस्मिक मृत्यु होने की स्थिति में उसके आश्रित को 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है और 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सेवानिवृत्त होने पर ब्याज सहित जमा रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग बीमे के किश्त एलआइसी को
देगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिलास्तर पर समेकित बाल विकास योजना के कार्यक्रम अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
देगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिलास्तर पर समेकित बाल विकास योजना के कार्यक्रम अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment