रिकॉर्ड में 108, स्कूल में पढ़ रहे केवल 12 छात्र

 जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार सुबह मोरी गेट स्थित केडी शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्कूल में केवल 12 विद्यार्थी मिले जबकि रिकॉर्ड में 108 दर्शाए गए हैं। अधिकारी ने मान्यता प्राप्त स्कूल का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। डीईओ दर्शना देवी ने बताया कि उन्होंने जब बुधवार को स्कूल का निरीक्षण किया तो दसवीं कक्षा का एक छात्र व बारहवीं कक्षा के केवल 11 छात्र एक रूम में बैठे हुए मिले। स्कूल में केवल एक ही एसएस टीचर मिला। इसके अलावा स्कूल का पूरा भवन खाली था। कमरों पर ताले लगे हुए थे। लाइब्रेरी व लैब कई दिनों से खुली हुई नहीं थी। स्कूल की दशा बता रही थी कि काफी समय से कक्षाएं नहीं लग रही। शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूल में उपस्थित एसएस टीचर ने बताया कि पांच अन्य स्कूलों के बच्चों के नाम यहां चल रहे हैं। इस बारे में विभाग के पास कोई सूचना नहीं भेजी गई। रिकार्ड में स्कूल में बारहवीं के 108 छात्रों के फार्म उनके स्कूल के नाम से भरे गए हैं तथा छात्रों के लिए तीन सेक्शन दिखाए गए है। डीईओ ने कहा कि जांच के दौरान मिली खामियों व फर्जीवाड़े के आधार पर केडी शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल की
मान्यता रद की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने गांव सोरखी में भी रामकुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया जहां केवल आठवीं तक के ही ना‌र्म्स पूरे थे। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल ने बारहवीं तक मान्यता देने के लिए फाइल भेजी हुई है जो ना‌र्म्स के हिसाब से पूरे नहीं है। जर्जर भवन के कारण दूसरे स्कूल में बैठाए विद्यार्थी : केडी शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन रमेश शर्मा ने कहा कि उनके स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण दूसरे स्कूल में बैठाया गया है। संस्था का दीपनगर में गरीब बच्चों के लिए एक अन्य स्कूल है जहां विद्यार्थियों को बिल्डिंग के निर्माण तक शिफ्ट किया गया है। स्कूल में कोई फर्जीवाड़ा नहीं है। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को स्कूल रिकार्ड सौंप दिया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age