अंग्रेजी लेक्चरर के आवेदकों ने दायर की याचिका

हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा की गई लेक्चरर (स्कूल कैडर) की भर्तियों से असंतुष्ट उम्मीदवारों ने कोर्ट का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इतिहास लेक्चरर (स्कूल कैडर) के बाद अब अंग्रेजी लेक्चरर (स्कूल कैडर) भर्ती मामले में भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कुछ उम्मीदवारों ने याचिका दायर की है। मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए इतिहास (स्कूल कैडर) के परिणाम में काफी गड़बड़ी उम्मीदवारों ने जताई थी। इसके तहत 26 दिसंबर 2010 को स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था, जिसका परिणाम 31 दिसंबर 2010 आया। एक जून 2012 को इसका फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया। एक जून को घोषित अंग्रेजी लेक्चरर (स्कूल कैडर) के फाइनल रिजल्ट पर भी उम्मीदवारों ने सवाल किए थे। इसमें एससी कैटेगरी का रोल नंबर 5335 और भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी के 5270 का फाइनल चयन किया गया था जबकि यह दोनों रोल नंबर लिखित परीक्षा में अयोग्य ठहराए गए थे। 3834, 3962, 4287, 4838, 5767, 6356 रोल भूतपूर्व सैनिक के आश्रित हैं और इनका चयन फाइनल सूची में कर दिया गया जबकि 23 भूतपूर्व सैनिक लिखित परीक्षा में योग्य
ठहराए गए और उनका चयन नहीं किया गया। इस मामले में अब भूतपूर्व सैनिकों पंचकूला निवासी जोगेंद्र व अन्य ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका सीडब्ल्यूपी-13704 डाली, जिसे गत 23 जुलाई को स्वीकार कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age