डीएड कर रहे भावी शिक्षकों को विशेष राहत मिल गई है। वे अब अपने ही गृह जिले में रहकर शैक्षणिक अभ्यास करने के साथ-साथ इंटरशिप भी कर सकेंगे। वे अपने 20 दिवसीय शिक्षण अभ्यास तथा 180 कार्य दिवसीय इंटर्नशिप गृह जिले में ही कर सकेंगें। ऐसे में उन पर घर से बाहर रहने की टेंशन से मुक्ति मिल गई है। सभी छात्र अध्यापक इस पूरी प्रक्रिया से बेहद खुश हैं। इस संदर्भ में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
12 को आवंटित होंगे स्कूल
शिक्षण अभ्यास व इंटर्नशिप के लिए विद्यालय आबंटन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर वरीयता दी जाएगी। लड़कियों व महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 12 जुलाई को विद्यार्थियों को उनके विकल्पों के आधार पर विद्यालय आबंटित होंगे। 16 जुलाई से संबंधित विद्यालयों में इनका 20 दिवसीय शिक्षण अभ्यास शुरू होगा। अभ्यास के साथ-साथ आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन का सर्वेक्षण किया जाएगा।
पहली बार लागू हो रही है इंटर्नशिप : इंटर्नशिप डीएड में पहली बार लागू की जा रही है। वित्तायुक्त व प्रधान सचिव, शिक्षा, की अध्यक्षता में चार अक्टूबर 2010 को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि डीएड में एक अतिरिक्त तीसरा वर्ष इंटर्नशिप के लिए होगा।
अब यह रहेगी प्रक्रिया : इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए विकल्प मांगे गए हैं। विद्यार्थी 10 जुलाई तक अपने विकल्प भर सकते है। किन्ही भी तीन खंडों का विकल्प भरना है। इसके अलावा चौथे विकल्प के रूप में किसी भी एक जिले का चयन करना होगा। |
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment