शिक्षकों की नियमित भर्ती की मांग
30 जुलाई को रोहतक में मुख्यमंत्री से मिलेंगे छात्र
जींद। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में डीएड कर रहे छात्रों ने वीरवार को डीएड छात्र-छात्रा संघर्ष समिति संघ के आह्वान पर इंटर्नशिप को वापस लेने, रेगुलर भरती करने की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में छात्रों ने लघु सचिवालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगराधीश को सौंपा। डीएड छात्र-छात्रा संघर्ष समिति संघ के आह्वान पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में डीएड कर रहे छात्र नेहरू पार्क में एकत्रित हुए।
छात्रों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान अनीता ने कहा कि सरकार द्वारा जबरदस्ती डीएड छात्रों पर एक साल की इंटर्नशिप सौंपी जा रही है। जबकि इसका प्रोस्पेक्टस में कहीं जिक्र नहीं किया गया है। आज शिक्षा विभाग में हजारों पद रिक्त पड़े हैं। सरकार अध्यापकों की स्थायी भर्ती करने की बजाए प्रदेश में नए-नए प्रयोग कर छात्रों का शोषण कर रही है। डीएड कर रहे छात्र पूरे प्रदेश में इंटर्नशिप का विरोध कर रहे हैं। लेकिन सरकार छात्रों के विरोध के बावजूद इस फैसले को वापस नहीं ले रही है।
उन्होंने मांग की कि डीएड छात्रों पर सौंपी गई इंटर्नशिप को वापस लिया जाए। अध्यापकों की स्थायी भर्ती की जाए। पुरानी शर्तों के अनुरूप ही डीएड का समय दो वर्ष रखा जाए। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को मुख्यमंत्री ने रोहतक में मिलने का समय दिया है। बाद में छात्र शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन नगराधीश नरेंद्रपाल को सौंपा। इस मौके पर संघ के सदस्य विनोद, विक्रम, मनजीत, पिंकी, गरिमा, मलकीत सिंह सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थी
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment