राज्य के शैक्षणिक रूप से पिछड़े खंडों में स्थापित 36 आरोही मॉडल स्कूलों में अनुबंध आधार पर 678 पदों के आवेदन पर गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त को हटवाने के लिए पात्र अध्यापक संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से शुक्रवार को चंडीगढ़ में उनके निवास स्थान पर मिले। सीएम से मिलने के बाद टेलीफोन पर दैनिक भास्कर प्रतिनिधि से बातचीत में संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा मंत्री शर्त को नहीं हटाना चाहती हैं, बाकी कैबिनेट की हुई बैठक में पता लगेगा। गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त नहीं हटाने के जवाब में शिक्षा मंत्री ने अध्यापक संघ को कहा कि पिछड़े खंडों में स्थापित स्कूलों को मॉडल प्रारूप दिया जा रहा है तो शिक्षकों की योग्यता भी गुणवत्तापूर्ण होना बहुत जरूरी है। ऐसे में अंग्रेजी भाषा में अनुभव होने के नियम पर भी विचार चल रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री ने जल्द ही जेबीटी में 1500 पदों और मास्टर कैडर में विज्ञापन निकालने का आश्वासन दिया। इस कार्यकारिणी मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम अहलावत, प्रदेश महासचिव सुनील यादव, प्रदेश संगठन सचिव अनिल अहलावत शामिल थे।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
पांच लाख तक की सालाना आय पर रिटर्न भरने की जरूरत नहीं |
नई दिल्ली त्न पांच लाख रुपए तक सालाना आय प्राप्त करने वाले वेतनभोगियों को इस साल से आयकर रिटर्न दाखिल करना जरूरी नहीं है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके अनुसार यह छूट तभी मिलेगी जब असेसमेंट इयर २०१२-१३ में सालाना आय पांच लाख रुपए से अधिक नहीं होगी और बचत खाते पर ब्याज से आय १० हजार रुपए से कम होगी। उन्हें अपने नियोक्ता से फार्म-१६ में कर कटौती का प्रमाणपत्र हासिल करना जरूरी होगा। साथ ही बैंक डिपॉजिट प्राप्त ब्याज की जानकारी भी अपने नियोक्ता को देनी होगी।
जहां तक आयकर रिफंड प्राप्त करने की बात है, इसके लिए आयकर रिटर्न भरना जरूरी होगा। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख ३१ जुलाई है। गौरतलब है कि इस समय २ से ५ लाख रुपए तक की आय पर १० प्रतिशत, ५ से १० लाख रुपए तक की आय पर २० प्रतिशत और १० से अधिक आय पर ३० प्रतिशत की दर से आयकर देना होता है।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू से पहले ही टेंशन |
|
शिक्षकों की भर्ती के लिए सरकार 24 जुलाई को इंटरव्यू लेने जा रही है। लेकिन इस इंटरव्यू से पहले एक और भी इंटरव्यू चल रहा है और वो है टेंशन का इंटरव्यू। जी हां, शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वालों से 23 जुलाई तक फीस डिपोजिट का प्रूफ मांगा गया है। यह प्रूफ जमा करवाने के लिए अभ्यार्थियों के पसीने छूट गए हैं। असल में, जिस नंबर पर फैक्स करने के लिए कहा गया है, वो नंबर ही बंद आ रहा है। शुक्रवार को सुबह से शाम तक आवेदन फैक्स नंबर पर प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।
अब बचा एक दिन
शनिवार और रविवार को छुट्टी है। सोमवार 23 जुलाई की शाम पांच बजे तक ही पूफ्र जमा करवाया जा सकता है। यानी की कि अब केवल एक ही दिन बचा है। अगर पूफ्र नहीं जमा करवाया जा सका तो आवेदन करने वाले इंटरव्यू में नहीं बैठ पाएंगे।
ऑनलाइन सिस्टम ने रुलाया
शिक्षा विभाग के ऑनलाइन सिस्टम ने भी आवेदकों को काफी रुलाया था। ऐन वक्त पर ऑनलाइन सिस्टम ठप होने से हजारों युवा आवेदन करने से चूक गए थे। दैनिक भास्कर में जब इस बारे में प्रकाशित हुआ तो शिक्षा मंत्री ने आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी थी। |
|
|
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment