शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि शिक्षा विभाग को गत माह अध्यापकों के तबादलों के बारे में आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और स्थानांतरण प्रक्रिया चल रही है। अब इस संबंध में नए आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। उन्होंने अध्यापकों का आ ान किया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों की पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें। शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को यहां कहा कि राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के उपरांत अध्यापकों जिम्मेदारी बढ़ गई
है, उन्हें बच्चों की पढ़ाई पर अधिक से अधिक ध्यान देना होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग में तर्कसंगत प्रक्रिया जारी है। विभाग में स्थानांतरण के काफी मामले पहले से ही लंबित हैं और प्राप्त सभी आवेदनों पर नीतिगत मानदंडों के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी। अध्यापक बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
है, उन्हें बच्चों की पढ़ाई पर अधिक से अधिक ध्यान देना होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग में तर्कसंगत प्रक्रिया जारी है। विभाग में स्थानांतरण के काफी मामले पहले से ही लंबित हैं और प्राप्त सभी आवेदनों पर नीतिगत मानदंडों के अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी। अध्यापक बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment