एचपीएससी की मुख्य परीक्षा 2 से

चंडीगढ़. हरियाणा को नए एचसीएस अफसर मिलने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। भारी जद्दोजहद और विवादों के बीच हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) ने 151 अफसरों की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा कराने को हरी झंडी दे दी है। यह परीक्षा दो सितंबर से होगी। उससे पहले इस भर्ती के खिलाफ दायर याचिकाओं पर हाईकोर्ट में २२ अगस्त को सुनवाई भी होनी है।

राज्य में एचसीएस के 263 के कॉडर की तुलना में महज 177 अफसर होने की वजह से सरकार जल्द से जल्द नए अफसरों की भर्ती चाहती है। एचपीएससी जिन १५१ पदों के लिए दो सितंबर से मुख्य परीक्षा लेने जा रहा है, उनमें से 25 एचसीएस व शेष एलाइड सर्विसेज के हैं।



बीती 25 अप्रैल को हुई प्रारंभिक परीक्षा में कई सवाल गलत होने से अच्छा-खासा विवाद खड़ा हो चुका है। अब एचपीएससी चाहता है कि 18 सवालों पर ग्रेस मार्क्‍स देकर मुख्य परीक्षा ली जाए ताकि भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सके। दूसरी ओर हाईकोर्ट पहुंचे 23 याचिकाकर्ता 18 की जगह 24 सवालों को गलत बताकर परीक्षा दोबारा कराने पर अड़े हैं। इस पर २२ अगस्त को अगली सुनवाई है।



77 हजार युवाओं से जुड़ा मामला : एचपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में राज्य के ७७ हजार युवाओं ने भाग लिया था। इन सभी युवाओं की नजरें इस मामले पर टिकी हैं।

राज्य को जरूरत : मौजूदा हालात में प्रदेश को तुरंत अफसरों की दरकार है। कांग्रेस सरकार के सात बरस के कार्यकाल में सिर्फ एक बार भर्ती प्रक्रिया पूरी हो सकी है। बतौर मुख्यमंत्री दूसरी पारी में हुड्डा को अक्टूबर में ३ साल हो जाएंगे। ऐसे में अगले दो बरस में कितनी भर्ती होगी, कोई नहीं जानता। वह भी तब जब बीच में लोकसभा चुनाव भी होने हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age