भिवानी : हरियाणा ओपन स्कूल अब अगले शिक्षा सत्र से सभी विषयों में ऑन डिमांड परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड प्रशासन ने बृहस्पतिवार को विषय विशेषज्ञों व रिसॉर्स पर्सन की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला हरियाणा ओपन स्कूल की सहायक निदेशक प्रतिभा दहिया व रेखा जांगड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इसमें प्रदेश भर के विषय विशेषज्ञ व एनसीआरटी के रिसॉर्स पर्सन शामिल हुए हैं। विषय विशेषज्ञ डॉ. श्रीवास्तव और मुरलीधर शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने दसवीं कक्षा के उर्दू, संस्कृत, हिंदी, पंजाबी, सामाजिक विज्ञान, गणित व विज्ञान विषय के प्रश्न पत्रों के ब्लू प्रिंट व नमूने तैयार किए गए। गौरतलब है कि अभी तक ऑन डिमांड परीक्षा केवल साइंस व गणित विषय में ही हर माह आयोजित की जा रही है। अगले शैक्षणिक सत्र से सभी विषयों में ऑनलाइन डिमांड परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे बनाए जाएंगे प्रश्नपत्र : विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि प्रश्नपत्र में प्रश्नों का क्रम सरलता से कठिनता की ओर रखे जाने पर सहमति दी है ताकि कमजोर बच्चों को
सवालों का हल करने में शुरुआत से ही आसानी रहे
सवालों का हल करने में शुरुआत से ही आसानी रहे
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment