अब पास नहीं होने पर भी अगले सेमेस्टर में मिलेगा दाखिला

प्रदेश भर के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढऩे वाले हजारों विद्यार्थियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। जिन विद्यार्थियों की पहले व दूसरे सेमेस्टर में आधे पेपर पास नहीं थे अब वे भी अगले सेमेस्टर में दाखिला ले पाएंगे।

इसके चलते अब उन्हें पॉलिटेक्निक में लटकना नहीं पड़ेगा। राज्यसभा सांसद डॉ. रामप्रकाश ने बताया कि सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पॉलिटेक्निक में पढऩे वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के हितों को देखते हुए यह फैसला लिया। उन्होंने बताया कि बुधवार को सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के संचालकों की चंडीगढ़ में महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया।

डॉ. रामप्रकाश ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेजों की समस्याओं को लेकर गत 25 जून 2012 और 30 जुलाई को उन्होंने सीएम को पत्र भेजा था। इसके चलते चंडीगढ़ में बैठक आयोजित की गई और इसमें यह फैसला लिया गया। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.