रिसोर्स टीचर के लिए लिखित परीक्षा १२ को

Admit Cards-Spl. Educator Exam. 2012  
 Public Notice    
   Hearing Impaired      
 Mentally Challenged   
  Visually Challenged
रिसोर्स टीचर के लिए लिखित परीक्षा १२ को चंडीगढ़त्न स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी आईईडीएसएस योजना में स्पेशल एजूकेटर (रिसोर्स टीचर) की भर्ती के लिए १२ अगस्त को लिखित परीक्षा लेगा। सेकेंडरी लेवल पर मानसिक रूप से कमजोर, कमजोर दृष्टि व सुनने में समस्या वाले बच्चों के लिए यह भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा पंचकूला में होगी। तीनों वर्गों के उम्मीदवारों की परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रात:कालीन सत्र में परीक्षा 11 बजे से 12.30 बजे तक और शाम को स्पेशलाइजेशन टैस्ट 1.30 बजे से 3.00 बजे तक होगा। हर पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
चंडीगढ़त्न स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी आईईडीएसएस योजना में स्पेशल एजूकेटर (रिसोर्स टीचर) की भर्ती के लिए १२ अगस्त को लिखित परीक्षा लेगा। सेकेंडरी लेवल पर मानसिक रूप से कमजोर, कमजोर दृष्टि व सुनने में समस्या वाले बच्चों के लिए यह भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा पंचकूला में होगी। तीनों वर्गों के उम्मीदवारों की परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रात:कालीन सत्र में परीक्षा 11 बजे से 12.30 बजे तक और शाम को स्पेशलाइजेशन टैस्ट 1.30 बजे से 3.00 बजे तक होगा। हर पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। 
स्कूल आवंटन का एक और मौका
चंडीगढ़त्न स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि जो छात्र-अध्यापक डीएड कोर्स व इंटर्नशिप की खातिर स्कूल आवंटन के लिए 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए और जिन्हें अभी तक स्कूल आवंटित नहीं हो सके हैं, वह आठ अगस्त को अपने प्रार्थना पत्र भिवानी में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे
चंडीगढ़त्न सरकार ने डॉ. आम्बेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत वर्ष 2012-13 के लिए अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप देने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर है। ये आवेदन अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के जरिये मांगे गए हैं। सरकार ने यह स्कीम वर्ष 2009-10 से शुरू की थी। इसमें उन छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है जिन्होंने 10वीं, 12वीं व स्नातक में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की हो। 
स्कूलों के विकास की जिम्मेदारी एसएमसी की
चंडीगढ़त्न मुख्य सचिव पी.के. चौधरी ने स्कूलों के शैक्षणिक और ढांचागत विकास के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों (एसएमसी) के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत बताई है। सोमवार को यहां सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) की कार्यकारी कमेटी की 35वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए चौधरी ने कहा कि एसएमसी ही स्कूलों के समस्त प्रबंधन व विकास के लिए जिम्मेदार होगी। 
कंप्यूटर अध्यापक संघ का प्रदर्शन सात को

पंचकूलात्नहरियाणा राजकीय कम्प्यूटर अध्यापक व लैब सहायक संघ की बैठक सोमवार को यहां हुई। इसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र प्योंत ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कार्यरत कम्प्यूटर अध्यापकों और लैब सहायकों को ठेके पर निजी कंपनियों को देकर सरकार उनसे अन्याय कर रही है। इसके विरोध में संघ सात अगस्त को पंचकूला में शिक्षा सदन के सामने प्रदर्शन करेगा जिसमें पूरे राज्य से कम्प्यूटर अध्यापक और लैब सहायक हिस्सा लेंगे।

जानना जरूरी है... 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.