साक्षात्कार देने आए आवेदक नहीं जानते थे योग


सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिवाजी स्टेडियम में मंगलवार को योग ट्रेनरों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार देने कई डिग्री धारक भी पहुंचे, लेकिन ज्ञान के मामले में फेल हो गए। कमेटी के सदस्यों ने उनसे मयूर आसन, शीर्षासन व चक्रासन के बारे में पूछा तो आवेदक बगले झांकने लगे।

उन्हें आसनों के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन वे डिग्री योग की लेकर आए थे। 65 आवेदकों ने सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक योग से संबंधित सवालों के जबाव दिए। इसमें से 20 ट्रेनों का चयन किया जाना है। मंगलवार को ट्रेनरों का चयन नहीं किया गया। अब चयन बुधवार को होगा। चयनित ट्रेनर 20 राजकीय स्कूलों में बच्चों को तीन महीने तक योग सिखाएंगे। साक्षात्कार जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सोमा सोखी, करनाल की योगा कोच लवलीन गाबा, एईओ वीरेंद्र मलिक की कमेटी ने लिया।

पानीपत. शिवाजी स्टेडियम में खेल अधिकारी सोमा सोखी साक्षात्कार लेते हुए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.