राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद विभाग में विवेचक पदों पर भर्ती के लिए ली गई संवीक्षा परीक्षा सवालिया
हो गई है। अभ्यर्थियों ने प्रश्न-पत्र के 120 सवालों में से 46 प्रश्नों में गड़बड़ी की शिकायत की है। आयोग प्रबंधन उत्तर कुंजी जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगेगा। इसके बाद ही इन सवालों के संबंध में निर्णय लिया जा सकेगा।
आयोग की ओर से 29 अगस्त को अजमेर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर विवेचक पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा ली गई थी। परीक्षा में आयोग की ओर से अभ्यार्थियों को दी गई सी- सीरिज की बुकलेट के 120 में से 46 प्रश्नों में गड़बड़ी बताई जा रही है। इनमें से तीन प्रश्नों के उत्तर विकल्प या तो दिए ही नहीं, या गलत दिए गए हैं।
गुणसूत्र 46 नहीं होते?
अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रश्न संख्या 94 में गुणसूत्रों की संख्या पूछी गई। लेकिन इसके उत्तर विकल्प में 20, 24, 48 और 16 ही दिए गए हैं। मेंडल के गुणसूत्र के सिद्धांत में गुणसूत्र 46 ही बताए गए हैं, लेकिन आरपीएससी की ओर से ली गई संवीक्षा परीक्षा के पेपर में यह विकल्प ही नहीं है। इसी तरह प्रश्न 87 में बच्चों में एक मास की आयु में देय वैक्सीन कौनसा है?
प्रश्न भी स्पष्ट नहीं है। अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रश्न भ्रम पैदा करने वाला है। एक मास तक दी जाने वाली वैक्सीन अलग है और एक मास की आयु होने पर दी जाने वाली वैक्सीन अलग है। अभ्यर्थी इसमें क्या उत्तर दे। प्रश्न 21 में पूछे गए चिकित्सा सूत्र के तो चारों ही विकल्प गलत दिए हैं।
त्रुटियों ने बढ़ाया तनाव
अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग की ओर से आयुर्वेद विभाग में ग्रेड फस्र्ट स्तर की इस परीक्षा में प्रश्न-पत्र में 40 सवालों में आई मुद्रण त्रुटियों ने अभ्यर्थियों का मानसिक तनाव ही बढ़ाया। कई प्रश्नों के अर्थ के अनर्थ हो गए। ऐसे में कई अभ्यर्थियों के सवाल आ भी रहा था, लेकिन मुद्रण त्रुटियों के चलते हल नहीं कर पाए।
आयुर्वेद विवेचक के पेपर में तीन प्रश्नों में विकल्प गलत, 40 में मुद्रण की त्रुटियों ने किया अर्थ का अनर्थ
आपत्ति मांगी जाएगी
'आयुर्वेद विवेचक की परीक्षा के प्रश्न में यदि किसी प्रकार की त्रुटियां रही हैं। उन पर आयोग की ओर से उत्तर की जारी कर आपत्तियां मांगी जाएंगी। इन आपत्तियों पर विशेषज्ञों से राय लेकर यथा संभव कार्रवाई की जाएगी।'
आर एल सोलंकी
उपसचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग
अभ्यर्थियों का आरोप है कि इन सवालों के उत्तर विकल्प ही गलत दिए गए हैं-
:प्रश्न 94 :- गुणसूत्रो की संख्या कितनी है।
सही उत्तर(1) 20 (2) 24(3) 48 (4) 16 (46)
:प्रश्न 21:- ’’प्रतारयेत् प्रतिस्त्रोतो नदीं षीतजला षिवाम्’’ चिकित्सा सूत्र है।
सही उत्तर(1) -आमवात (2) -वात रक्त(3) मेदोरोग (4) अपस्तम्भ उरूस्तम्भ
:प्रश्न 87-बच्चों में एक मास की आयु देय वैक्सीन कौनसा है।?
पीआरओ एपीआरओ परीक्षा में भी मुद्रण त्रुटियां सामने आईं
आयोग की ओर से अगस्त के तीसरे सप्ताह में पीआरओ एपीआरओ परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा के पेपर में भी मुद्रण त्रुटियां काफी सामने आई थी।
ऐसी प्रिंटिंग गलतियां, देखिए आगे तस्वीरों में >>
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment