तीन दिन बंद रहेंगे निजी स्कूल &यह है केंद्र सरकार का आरटीई-2009 134

यह है धारा-134-ए
हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कर रहा नियम १३४-ए का विरोध, 29 से 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद 
नियम 158 पर भी स्कूल संचालकों को घेरने की तैयारी

प्राइवेट स्कूलों द्वारा ली जा रही मनमानी फीस पर अब लगाम कसने की तैयारी है। दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन ने अब इसे भी व्यापक स्तर पर उठाने का फैसला किया है। इसके लिए संगठन प्राइवेट स्कूलों पर लागू होने वाले नियम 158 को सख्ती से लागू कराने के लिए कमर कस चुका है। दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के संयोजक सतबीर सिंह हुड्डा कहते हैं कि हमने हाईकोर्ट में प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ यह याचिका दायर की हुई है कि अगर स्कूल संचालक फॉर्म नंबर छह नहीं भरते है, तो उन्हें फीस लेने का अधिकार नहीं है।

यह है नियम 158 : इस नियम के तहत प्रत्येक प्राइवेट स्कूल को वर्ष की शुरूआत में फॉर्म नंबर छह भरना होता है। फॉर्म नंबर छह में प्राइवेट स्कूलों को यह जानकारी शिक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होती हैं कि वह क्या सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

केंद्र सरकार के शिक्षा अधिकार कानून यानी आरटीई-२००९ के मुताबिक, हर स्कूल 25 फीसदी गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा और अन्य जरूरी सुविधाओं का भी ध्यान रखेगा। इसके लिए केंद्र सरकार बजट देगी। लेकिन बजट का प्रावधान केवल सरकारी स्कूलों के लिए किया गया।

हरियाणा एजुकेशन एक्ट-2003 की धारा-134ए- हरियाणा सरकार के इस नियम के अंतर्गत 25 फीसदी गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगे। यह हर स्कूल के लिए अनिवार्य होगा । लेकिन इस कानून में बजट का प्रावधान नहीं दिया गया इसलिए इसका निजी स्कूल संचालक विरोध कर रहे हैं।

हमारी हड़ताल जायज

॥तीन दिन यानी 29, 30, 31 की यह हड़ताल जायज है। हम धारा 134 ए को निरस्त करने और आरटीई को लागू करने की मांग कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को एक मुश्त मान्यता दी जाए । हरियाणा में आज भी हजारों स्कूल ऐसे हैं जिन्हें आज तक मान्यता नहीं मिली, अकेले पानीपत में सात सौ स्कूलों को मान्यता नहीं मिली। -बिजेंद्र मान, हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ के कन्वीनर

कोर्ट में अपील डालें

॥असल में निजी स्कूल संचालकों की चार याचिकाओं को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया गया है। वे चाहते हैं कि प्रदेश में हरियाणा एजुकेशन एक्ट की धारा-134 ए को निरस्त कर आरटीई यानी शिक्षा के अधिकार-2009 को लागू किया जाए। मामला कोर्ट का है तो वे सरकार से क्यों लड़ रहे हैं उन्हें अपनी अपील कोर्ट में डालनी चाहिए।

-सतबीर हुड्डा, एजुकेशन एक्ट की धारा 134 के हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता

भास्कर न्यूज त्नपानीपत/रोहतक/भिवानी

नियम १३४-ए के विरोध में हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर 29 से 31 अक्टूबर तक प्रदेशभर में निजी व अनुदान प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही, 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर पैदल मार्च निकालकर मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को देंगे। 

See Also

Education News Haryana topic wise detail.